कैंसर एक खतरनाक बीमारी है, जिसमें शरीर के किसी भी हिस्से की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से विभाजित होने लगती हैं. कैंसर शरीर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में फैलता है.
अगर कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान हो जाए तो इसे खतरनाक स्थिति में पहुंचने से रोका जा सकता है. इसके शुरुआती लक्षण जानने के बाद इसका इलाज आसान हो जाता है.
कैंसर के आम लक्षण वजन कम होना, बुखार, भूख न लगना, हड्डियों में दर्द, खांसी या मुंह से खून आना है. अगर किसी व्यक्ति को ये लक्षण दिखें तो उसे फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
अगर शरीर में कोई गांठ तेजी से बढ़ रही है तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता है. ऐसी स्थिति में फौरन डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
शरीर में कोई भी घाव ठीक नहीं हो रहा है. बार-बार जख्म बन रहा है, तो फौरन डॉक्टर से दिखाना चाहिए. क्योंकि ये भी कैंसर के लक्षण हैं.
अगर किसी व्यक्ति को महीनों से खांसी आ रही है और उसमें खून आ रहा है, इसके साथ ही अगर व्यक्ति का वजन बढ़ रहा है. अगर तिल का वजन कम हो रहा है और आवाज में बदलाव आ रहा है तो संभव है कि व्यक्ति को फेफड़ों का कैंसर हो सकता है.
अगर किसी को पेट की समस्या है जैसे बहुत ज़्यादा दस्त या कब्ज़ और मल में खून आ रहा है तो ये भी एक कैंसर का लक्षण है.
इसके अलावा अगर किसी को पेट में बहुत दर्द हो रहा है, पीलिया है और वजन कम हो रहा है तो ये भी एक लक्षण है.
शरीर पर कई मस्से होते हैं जिन्हें तिल कहते हैं। जब इन मस्सों में कुछ बदलाव नज़र आए यानी इसके आस-पास ज़्यादा मस्से आ रहे हों या खून आने लगे या इसके आस-पास गांठें पड़ जाएं तो ये कैंसर का लक्षण हो सकता है.
अगर पेशाब में खून आ रहा है और दर्द नहीं हो रहा है तो ये कैंसर का लक्षण है. इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति को तंबाकू खाने की आदत है लेकिन अब उसे खाने में दिक्कत हो रही है या कुछ बोलते समय मल में दर्द हो रहा है.ये भी कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
यहां दी गई जानकारी कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. अनीता शर्मा से बातचीत पर आधारित है.