Thyroid Symptoms: थायराइड होने पर शरीर देते हैं ये 10 सिग्नल, समय रहते पहचाने

Thyroid

दुनियाभर में लाखों लोग थायराइड से जूझ रहे हैं. थायराइड होने पर लोगों के कुछ लक्षण दिखाई देते हैं, जिसे वक्त रहते पहचान लिया जाए, तो इस समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है.

Thyroid Symptoms

हालांकि, लोगों को इस समस्या के बारे में सही जानकारी नहीं है और वे सही समय पर थायराइड की पहचान नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि थायराइड के लक्षण क्या हैं और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है.

Thyroid gland

पटना एम्स के प्रिवेंटिव हेल्थ एंड वेलनेस डिपार्टमेंट की डॉक्टर तबस्सुम खान ने बताया है कि थायराइड हमारे गले के निचले हिस्से में एक ग्लैंड होती है. यह ग्लैंड हमारे शरीर में थायरॉक्सिन (T4) और ट्राईआयोडोथायरोनिन (T3) नामक हॉर्मोन रिलीज करती हैं.

hypothyroidism symptom

जब शरीर में T3 और T4 हार्मोन की कमी हो जाती है तो इसे हाइपोथायरायडिज्म कहते हैं. जब ये दोनों हार्मोन जरूरत से ज्यादा हो जाते हैं तो इस स्थिति को हाइपरथायरायडिज्म कहते हैं. इन दोनों ही स्थितियों में लोगों को परेशानी होने लगती है.

थायराइड के 5 लक्षण

डॉक्टर तबस्सुम खान के मुताबिक, हाइपोथायराइडिज्म होने पर ज्यादातर थकान महसूस होता है.

वजन बढ़ना

थायराइड होने पर वजन बढ़ने लगता है. जिसे कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो जाता है.

ठंड लगने की समस्या

हाइपोथायराइडिज्म होने पर ज्यादातर ठंड लगने लगती है. चाहे आप थोड़े ठंडे मौसम भी बैठें हो आपको ठंड का एहसास होने लगता है.

जॉइंट और मसल्स पेन

थायराइड होने पर जॉइंट और मसल्स में दर्द होने लगते हैं.इसके अलावा स्किन ड्राई हो जाता है.

इरेगुलर पीरियड्स

अगर महिलाओं में इरेगुलर पीरियड्स की समस्या से जूझ रही है. सावधान हो जाए. क्योंकि थायराइड के लक्षण हैं.

बाल झड़ना

थायराइड की समस्या होने पर बाल झड़ने लगते हैं. इसके साथ ही स्लो हार्ट रेट और डिप्रेशन जैसे लक्षण नजर आते हैं.

चिड़चिड़ापन

वहीं, दूसरी तरह हाइपरएक्टिव थायराइड यानी हाइपरथायराइडिज्म होने पर शरीर से ज्यादा पसीना आने लगता है.

हार्टबीट बढ़ना

हाइपरथायराइडिज्म होने पर हार्टबीट बढ़ जाता है और सोने में भी परेशानी होती है.

जांच कराए

अगर ये इनमें से ज्यादा लक्षण आपके शरीर में दिखे, तो अपना थायराइड का जांच करा लेना चाहिए. ब्लड टेस्ट के जरिए थायराइड की जांच की जाती है.

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी एम्स की डॉक्टर तबस्सुम खान से बातचीत पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story