Cracked Heels फटी हुई एड़ियों से काफी लोग परेशान हैं, और इसके लिए वह अलग-अलग तरीके अपनाते हैं.
Sami Siddiqui
Sep 06, 2024
आखिर क्यों फटती है एड़ियां आज हम आपको इसका अहम कारण बताने वाले हैं कि आखिर एड़ियां क्यों फटती हैं.
ड्राई स्किन एड़ियों के पास से स्किन ड्राई हो जाने की वजह से वह फट जाती हैं. ऐसे में आप कोई भी पेट्रोलियम जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
विटामिन की कमी विटामिन बी3, ई और सी की कमी से एड़ियां फट जाती हैं. इसे सही डाइट के साथ सही किया जा सकता है.
मोटापा मोटापा भी एडिया फंटने की अहम वजहों में से एक है. हमारी एड़ियां ज्यादातर वजन कैरी करती है, जिसकी वजह से एड़ियां फट जाती हैं.
हार्मोनल एंबेलेंस महिलाओं में खासकर हार्मोनल इंबेलेंस होने की वजह से एड़ियां फटने लगती हैं.
दवाई कुछ दवाई ऐसी होती हैं, जिनकी वजह से एड़ियां फटने लगती हैं. ऐसे में डॉक्टर से जरूर संपर्क करें
फंगल इन्फेक्शन फंगल इन्फेक्शन एड़िया फंटने की अहम वजहों में से एक है. फंगल को आप लाल रंग के धब्बों या चकत्तों से पहचान सकते हैं. इसके साथ ही नाखूनों का पीलापन भी फंगल इन्फेक्शन को दर्शाता है.
गर्म पानी जो लोग गर्म पानी से नहाते हैं, उनको अकसर एड़ियां फटने की समस्या हो जाती है.
Disclaimer यह जानकारी डॉक्टर नीलम शर्मा से ली गई है. अगर आपकी एड़ियां फटना सही नहीं हो रही हैं, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें