Chinees Food

मुरादाबाद के खाद्ध एवं रसद विभाग के सहायक आयुक्त राजवंश श्रीवास्तव चाइनीज फूड को खाने से मना करते हैं.

Chinees Food

उनके मुताबिक चाइनीज फूड में सोडियम ओनो लुकानेट होता है, जिसे टेस्ट बेकर के नाम से जानते हैं. इसे खाने का टेस्ट बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो कि हार्मफुल है.

Chinees Food

फास्टफूड में ज्यादातर मैदा का इस्तेमाल होता है. ये स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है.

Chinees Food

उन्होंने बताया कि अभी मोटे अनाज को लेकर पीएम मोदी योजना चला रहे हैं. अगर मोटे अनाज का सेवन करते हैं तो इससे ज्यादा फाइबर मिलेगा.

Chinees Food

फायबर हमारी आंतों की इंटिस्टाइन की सफाई करता है और मैदा आंतों में चिपकता है. हम जितना कम मैदे का इस्तेमाल करेंगे उतना ज्यादा फायदा है.

Chinees Food

फायबर हमारी आंतों की इंटिस्टाइन की सफाई करता है और मैदा आंतों में चिपकता है. हम जितना कम मैदे का इस्तेमाल करेंगे उतना ज्यादा फायदा है.

Chinees Food

बाजारों में मिलने वाली मैगी में अगर चुकंदर, गाजर, शिमला मिर्च डालकर बनाएं तो इससे फाइबर मिलेगा. इससे उसके नुकसान करने वाली क्षमता कम हो सकती है.

Chinees Food

उन्होंने ये भी बताया कि अगर हम हर दिन 34 से 48 ग्राम तक फायवर का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे हम डायबिटीज, पेट और आंतों से जुड़ी बीमारियों से दूर रहेंगे.

Chinees Food

अगर कोई शख्स लगातार फास्ट फूड खाता रहे, तो इससे मोटापा की बीमारी हो जाती है. जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो उनके साथ प्रजनन की समस्या भी आती है.

Chinees Food

हमें ज्यादातर फायबारिस चीजें और मौसम के फलों का इस्तेमाल करना चाहिए. मैगी सहित चाइनीज आइटम्स से जितना अधिक हो बचाव करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story