Tea
आपने अपनी जिंदगी में कभी न कभी जरूर सुना होगा कि अगर चाय पियोगे तो काले हो जाओगे.

Siraj Mahi
Jul 29, 2023

Tea
लेकिन क्या वाकई चाय पीने से लोग काले हो जाते हैं.

Tea
एक रिसर्च में ये बात सामने आया है कि आपकी त्वचा का रंग मेलानिन जेनेटिक्स पर आधारित है.

Tea
इसीलिए हर शख्स के त्वचा का रंग काला या गोरा होता है.

Tea
चाय पीने से त्वाचा के रंग पर कोई असर नहीं पड़ता है.

Tea
हालांकि चाय में मौजूद कैफीन बच्चों के लिए नुकसानदायक है.

Tea
इसीलिए बच्चों को कम ही चाय पीने के लिए कहा जाता है.

Tea
कैफीन की वजह से ही नींद पूरी नहीं हो पाती, इसलिए इससे चिड़चिड़पन होता है.

Tea
चाय पीने से गैस बनती है. पाचन क्रिया प्रभावित होती है.

Tea
इसलिए खाली पेट चाय पीने से मना किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story