Fatty Liver

फैटी लिवर होना एक बड़ी दिक्कत है, इसकी वजह से शरीर में तरह-तरह की दिक्कतें होती हैं.

फैटी लिवर साइन

आज हम आपको फैटी लिवर के 7 साइन बताने वाले हैं, जो शायद ही कभी किसी ने आपको बताए हों.

बदबू

फैटी लिवर होने पर मुंह से बदबू आती है. कई बार यह मीठी और कई बार यह फिशी होती है.

ब्लोटिंग

जिन लोगों को फैटी लिवर होता है, उन्हें अकसर ब्लोटिंग की समस्या रहती है. पेट भारी-भारी रहता है.

पीली आंखें

जिन लोगों को फैटी लिवर की समस्या हो जाती हैं, उनकी आंखें पीली रहने लगती हैं.

सुबह

सुबह उठते हुए शरीर टूटा और थका हुआ महसूस करता है.

जोड़

एक्सट्रीम कंडीशन में जोड़ों में दर्द रहता है, और ऐसा लगता है कि अर्थराइटिस की समस्या हो गई है.

स्किन

स्किन प्रोब्लम्स होने लगती हैं, खुजली होती है.

दर्द

राइट साइड शॉल्डर में अकसर दर्द रहना, जो गर्दन तक जाता है.

Disclaimer

यह जानरकारी डॉक्टर महेश्वरी से ली गई है. अगर आपको यह लक्षण दिख रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story