50 की उम्र में दिखना चाहते हैं खूबसूरत; तो कर लें ये 10 आसान काम

Taushif Alam
Sep 19, 2023

क्लींजर
ऑर्गेनिक चीजों से बने क्लींजर का उपयोग करें. ये स्किन पर जमी गंदगी को खत्म करता है.

स्कीन को हल्के हाथ से सुखाएं
नहाने के बाद स्किन को हल्के हाथ से सुखाएं.

नारियल तेल
नारियल तेल में पाए जाने वाला औषधीय गुण स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है.

ओटमील मॉइस्चराइजर
ओटमील मॉइस्चराइजर एक बेहतरीन क्लींजर है जो चेहरे का शूजन और लालिमा को खत्म करता है.

एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल को चेहरे पर नियमित तौर पर लगाने से सनबर्न और डार्क स्पोर्ट को खत्म करता है.

एवाकाडो मास्क
एवाकाडो मास्क का उपयोग करने से चेहरे पर दाग नहीं होता है और साथ ही ये चेहरे पर निखार बनाए रखता है.

हाइलूरोनिक एसिड
हाइलूरोनिक एसिड के उपयोग से स्किन पर हमेशा नमी बनी रहती है.

गुनगुना पानी
हमेशा गुनगुना पानी का इस्तेमाल करें.

एंटी एजिंग प्रोडक्ट्स से बचें
अनचाहे एंटी एजिंग प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से बचें, क्योंकि इसके उपयोग से स्किन की निखार खत्म हो जाती है.

एक्सफोलिएट करें
यह स्किन के बाहरी परत को हटाने की एक विधि है. इसे नियमित तौर पर करने से स्किन में चमक बरकरार रहती है. नोट: यहां दी गई किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले किसी डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लेना जरूरी है.

VIEW ALL

Read Next Story