Changing
गूगल उन कंपनियों में शामिल है जो अपने प्लेटफॉर्म अक्सर कुछ न कुछ बदलाव करता रहता है.

Zee Salaam Web Desk
Jun 13, 2023

Update
यही वजह है कि यूजर्ज Google में दिलचस्पी रखती हैं. गुगल अपने प्रोडक्ट को वक्त-वक्त पर अपडेट भी करता रहतै है.

Search
एक रिपोर्ट के मुताबिक Google पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली वेबसाईट है.

Google
गूगल ने वेब पर गूगल वन (क्लाउड स्टोरेज सर्विस) सब्सक्राइबर्स के लिए पोट्र्रेट लाइट, पोट्र्रेट ब्लर और डायनामिक सहित फोटो शेयरिंग और स्टोरेज सर्विस 'गूगल फोटोज' में नए एडिटिंग फीचर जोड़े हैं.

Google Photos
कंपनी ने सोमवार को अपने 'गूगल फोटोज' अकाउंट से ट्वीट किया, अभी जारी किया गया है! पोट्र्रेट लाइट, पोट्र्रेट ब्लर, डायनामिक, कलर पॉप, एचडीआर और स्काई सुझाव अब वेब पर गूगल वन मेंबर्स के लिए उपलब्ध हैं, ताकि आप सीधे अपने कंप्यूटर से अपनी फोटोज को आसानी से एडिट कर सकें.

Potrait Light
कंपनी के सपोर्ट पेज के मुताबिक, 'पोट्र्रेट लाइट' फीचर पोजिशन और ब्राइटनेस को किसी व्यक्ति के पोट्र्रेट के हिसाब से एडजस्ट करेगा, वहीं 'पोट्र्रेट ब्लर' बैकग्राउंड ब्लर को एडजस्ट करेगा.

Contrast
कई पैलेट से चुनने के लिए स्काई पर क्लिक करें और स्काई में कलर और कंट्रास्ट को एडजस्ट करें.

HDR Balance
दूसरी ओर, एचडीआर ऑप्शन बैलेंस फोटो के लिए इमेज में ब्राइटनेस और कंट्रास्ट को बढ़ाएगा.

Magic Eraser
9 इस बीच, इस साल मार्च में, कंपनी ने घोषणा की थी कि मैजिक इरेजर अब सभी पिक्सेल फोन और आईओएस सहित किसी भी गूगल वन सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है.

Distraction
मैजिक इरेजर टूल तस्वीरों में डिस्ट्रैक्शन का पता लगाता है, जैसे फोटो बॉम्बर्स या पावर लाइन्स, ताकि यूजर्स उन्हें आसानी से हटा सकें.

VIEW ALL

Read Next Story