शरीर चीख-चीख कर बताते हैं हार्ट अटैक के ये 5 लक्षण; इग्नोर करना हो सकता है जानलेवा
Taushif Alam
Sep 22, 2023
भारत में कुछ सालों में हार्ट अटैक के मामले काफी तेजी से आई है.
आजकल 20 से 25 साल नौजवान भी हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं.
यह बीमारी एक साइलेंट किलर बनती जा रही है.
हार्ट अटैक से पहले शरीर ये संकेत देते हैं.
पसीना ज्यादा पसीना आने लगता है और धीरे-धीरे स्थिति गंभीर हो जाती है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.
पौरों में सूजन हार्ट अटैक आने से कई महीने पहले टखने और पौरों में सूजन आ जाती है.
दिल दिल की धड़कन तेज या धीमी होने लगती है.
सांस हार्ट अटैक के मरीजों को सांस से जुड़े लक्षण भी देखने मिल सकते हैं, जैसे सांस लेने में दिक्कत होना, सांस फूलना या फिर गहरी सांस लेते समय सीने में दर्द होने लगता है.
चक्कर आना हार्ट अटैक से कुछ मिनट या घंटे पहले आमतौर पर चक्कर आने लगते हैं.