Hemorrhoids
बवासीर की समस्या अगर एक बार किसी को हो जाए तो उसे कंट्रोल करना काफी मुश्किल हो जाता है.

Sami Siddiqui
Jun 25, 2024

एहतियात
बवासीर में एहतियात काफी करनी होती है, वरना यह बुरी कंडीशन में पहुंच जाती है.

Hemorrhoids symptoms
आज हम आपको बवासीर के लक्षण बताने वाले हैं, ताकि आप इसे समझ सकें और सही इलाज कर सकें.

ब्लीडिंग
बवासीर होने पर हल्की ब्लीडिंग होती है. खून आपके मल के साथ भी लगकर आ सकता है.

खुजली
मल त्यागने वाली जगह यानी एनल रीजन के आसपास खुजली होती है.

दर्द
कई मामलों में दर्द महसूस होता है और एनल रीजन में सूजन आने लगती है.

मल त्यागने के बाद समस्या
मल त्यागने के बाद खुजली या फिर दर्द महसूस होता है और उस जगह पर लालीपन आ जाता है.

लंप
आपके एनल रीजन के पास गांठें महसूस होना. इनमें कई बार दर्द होता है, और कई बार नहीं होता है.

यह लक्षण दिखने पर क्या करें
लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करें और फायबर रिच खाना खाएं. पानी की मात्रा को बढ़ाएं और मसालों वाले खाने से दूर रहें.

Disclaimer
यह जानकारी डॉक्टर गिरिश से ली गई है. अगर आपको ऐसे लक्षण दिखते हैं तो अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.

VIEW ALL

Read Next Story