जेनेलिया
एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूज़ा ने काफी कम उम्र में एक्टर 'रितेश देशमुख' से शादी कर ली और फिल्मों से भी दूरी बना ली और मात्र 27 साल की उम्र में जुड़वे बेटे को जन्म दिया

Hussain Tabish
Jul 02, 2023

डिंपल कपाड़िया :
डिंपल कपाड़िया : डिंपल कपाड़िया की 16 साल की उम्र में सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी हुई थी और महज 17 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने ट्विंकल खन्ना को जन्म दिया था.

शर्मिला टैगोर:
शर्मिला टैगोर: अदाकारा शर्मिला टैगोर ने क्रिकेटर नवाब पटौदी से शादी की थी, और 25 साल की उम्र में ही सैफ अली खान को जन्म दे दिया था.

मीरा कपूर:
मीरा ने करीब 21 साल की उम्र में एक्ट्रर शाहिद कपूर से शादी की और महज 22 साल की उम्र में बेटी मीशा को जन्म दिया

भाग्यश्री:'
'मैंने प्यार किया' से अभिनेत्री भाग्यश्री ने अपने फिल्म की शुरुआत की और पहली ही सफलता के बाद शादी कर ली और मात्र 22 साल की उम्र में मां बन गई और एक बेटे को जन्म दिया

काजोल:
अभिनेत्री काजोल ने अजय देवगन से लगभग 29 साल की उम्र में शादी की उसी साल भर के अंदर एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम निसा देवगन रखा

ट्विंकल खन्ना:
ट्विंकल खन्ना ने एक्टर अक्षय कुमार से कम उम्र में शादी की थी, और शादी के तुरंत बाद करीब 29 साल की उम्र में बेटे आरव को जन्म दिया

आलिया भट्ट:
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बहुत कम वक्त में बहुत कुछ हासिल किया है, और 29 साल की उम्र में शादी कर के घर भी बसा लिया और सिर्फ 30 साल की उम्र में राहा को जन्म दिया

बबीता कपूर :
बबीता ने एक्टर रणधीर कपूर से 24 साल की उम्र में शादी की और तीन साल बाद बेटी करिश्मा कपूर की

VIEW ALL

Read Next Story