पान मसाला के हैं शौकीन और मुंह खोलने में हो रही दिक्कत, तो हो जाएँ सावधान!

Oct 09, 2023

क्या है ओएसएमएफ
यह कैंसर से एक स्टेज पहले होने वाली बीमारी है. इसमें मरीज का मुंह खुलना बंद हो जाता है.

कब आया था पहला केस
ओएसएमएफ का पहला केस साल 1953 में आया था और आज भी यह केस बड़े पैमाने पर पाया जाता है.

केविटी
ज्यादा तंबाकू और सुपारी चबाने वालों को मुँह में जलन होने लगती है, क्योकि वो लोग बहुत ज्यादा तंबाकू ,सुपारी चबाते है, जिससे दांत भी खराब हो जाते है.

इलाज
इस बीमारी को रोकने के लिए लोगो को तंबाकू का सेवन बंद करना होगा. ओएसएमएफ को शुरुआत में ठीक किया जा सकता है. ज्यादा वक्त हो जाने से यह बीमारी रिस्की हो जाती है.

Disclaimer
यहां दी गई जानकारी द्वितीय आंकड़ों पर आधारित है. ऐसा कोई लक्षण प्रकट होने पर तत्काल किसी डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लेना जरूरी है.

VIEW ALL

Read Next Story