गर्मी में कच्चे आम की चटनी के बिना अधूरी है जिंदगी, खाने के हैं 7 बड़े फायदे
Taushif Alam
May 20, 2024
कच्चा आम आम के बिना गर्मी अधूरा है, सिर्फ पक्के आम ही नहीं बल्की कच्चा आम भी कई तरीकों से खाया जाता है.
कच्चे आम की चटनी कच्चे आम का सेवन कई तरीकों से किया जा सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कच्चे आम की चटनी खाने के कई फायदे हैं. आइए जानते हैं.
लू से बचाव कच्चे आम की तासीर ठंड होती है, जिस वजह से यह पेट की गर्मी को शांत रखता है. इसके सेवन से लू से बचाव होता है.
इम्यूनिटी कच्चे आम की चटनी में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं. जिससे इम्यूनिटी बूस्ट होती है.
आखों कच्चे आम की चटनी आखों के लिए फायदेमंद होता है. क्योंकि इसमें विटामिन ए, जिंक के साथ-साथ एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करते हैं.
हड्डी कच्चे आम की चटनी हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है. कच्चे आम में कैल्शियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जिससे हड्डी को मजबूत बनाता है.
कब्ज कच्चे आम में मौजूद फाइबल कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद करता है. अगर आप कब्ज की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आम की चटनी सबसे बेस्ट है.
स्किन कच्चे आम की चटनी स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है.
ब्लड शुगर कच्चे आम में मौजूद पोषक तत्व ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है.
पाचन क्रिया कच्चे आम में मौजूद फाइबर पाचन क्रिया को दुरुस्त बनाता है. इसके सेवन से गैस, अपच जौसी समस्याओं को कम करने में मदद करता है.
Disclaimer यहां दी गई जानकारी हेल्थ एक्सपर्ट अमित कुमार से बातचीत पर आधारित है.