लखनऊ के नवाब ने बनावाया अनोखा मंदिर; मुस्लिम भी टेकते हैं माथा

इमारतें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के साथ रहते हैं. यहां की पुरानी इमारतें कई कहानियां कहती हैं.

हिंदू-मुस्लिम एकता

ऐसी ही एक कहानी यहां मौजूद एक मंदिर की. यह मंदिर हिंदू-मुस्लिम एकता को दिखाता है. इस मंदिर को यहां के मुस्लिम नवाब ने बनवाया था.

नवाब ने बनवाया मंदिर

लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह ने अन्नपूर्णा माता मंदिर बनवाया था. 150 साल पहले यह मंदिर सआदतगंज में बनवाया गया था.

मंदिर की कहानी

मंदिर की कहानी जबरदस्त है. नवाब वाजिद अली शाह किसी काम से वाराणसी में काशी नरेश के यहां गए थे.

लखनऊ में मंदिर

इस दौरान वाजिद अली शाह ने माता की सेवा की. इसी दौरान उनका मन बदला और उन्हेंने लखनऊ में आकर मंदिर बनवाया.

मंदिर पर कलश

इस मंदिर को वाराणसी की तर्ज पर बनाया गया है. यह मंदिर श्री यंत्र पर बना है. इस पर 64 कलश रखे हैं. इसमें शेर और परी बने हैं.

मुस्लिम आते हैं

इस मंदिर पर होली के कुछ दिनों बाद मेला लगता है. नवरात्रि पर यहां भारी भीड़ होती है. यहां बड़ी तादाद में मुसलमान भी आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story