डैमेज किडनी होने पर दिखते हैं ये संकेत

Reetika Singh
Nov 13, 2024

समस्या
किडनी डैमेज होने एक बड़ी समस्या है. इसमें एक या दोनों किडनियां काम करने बंद कर देती है.

डैमेज किडनी
इस खबर में हम आपको डैमेज किडनी होने के संकेतों के बारे में बताएंगे.

पेशाब में बदलाव
किडनी में समस्या होने पर पेशाब पर उसका असर दिखता है. ऐसी स्थिति में ज्यादा बार पेशाब आना, पेशाब में बदलाव या पेशाब में झाग आने लगते हैं.

सूजन
डैमेज किडनी की स्थिति में शरीर के अलग-अलग अंगों में सूजन होने लगते हैं. खासकर पैरों, टखनों, आंखों के आस-पास सूजन हो जाती है.

थकान
इस कंडिशन में शरीर में ऊर्जा का स्तर कम हो जाता है, जिससे थकान और कमजोरी महसूस होती है.

मतली और उल्टी
शरीर में किडनी की समस्या होने पर मतली और उल्टी जैसा महसूस होने लगता है.

भूख और नींद
ऐसी स्थिति में व्यक्ति को भूख में कमी हो जाती है और अनीद्र का समस्या हो जाती है.

शुरुआती लक्षण
आपको बता दें डैमेज किडनी के शुरुआती लक्षण न के बराबर दिखते हैं. इसलिए नियमित जांच और स्क्रीनिंग कराना जरूरी है.

Disclaimer
इस खबर में बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story