भोपाल का वो मुस्लिम कारोबारी, जिसकी मौत पर अमेरिकी दूतावास ने भी जताया अफ़सोस

Taushif Alam
Mar 28, 2024

सुसाइड
मध्य प्रेदश की राजधानी भोपाल में मौजूद जहांनुमा पैलेस के मालिक नादिर रशीद ने खुद को गोली मारकर 27 मार्च को सुसाइड कर ली.

डिप्रेशन
जानकारी के मुताबिक, जहांनुमा पैलेस के मालिक नादिर रशीद कई दिनों से डिप्रेशन के शिकार थे.

मेहमाननवाजी
उनकी मौत पर मुंबई में मौजूद अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने शोक व्यक्त किया और उनकी मेहमाननवाजी को याद किया.

अमेरिकी दूतावास
अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया साइट ‘‘एक्स’’ पर लिखा "हम जहांनुमा पैलेस के मालिक नादिर रशीद के मौत पर शोक व्यक्त करते हैं. उन्होंने होटल में आने वाले दूसरे कई लोगों की तरह हमेशा खुली बांहों और मेहमाननवाजी के साथ हमारा स्वागत किया.’’

भोपाल के पूर्व नवाब
नादिर रशीद, भोपाल के पूर्व नवाब परिवार से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘‘जहांनुमा पैलेस’’ विरासत होटल की स्थापना की थी.

जहांनुमा पैलेस
उनकी सुसाइड के बाद अब उनकी जहांनुमा पैलेस चर्चा में आ गई. आइए जानते हैं, पैलेस के बारे में...

हेरिटेज होटल
इस जहांनुमा पैलेस को नादिर और यावर ने हेरिटेज होटल में तब्दील किया और इसे साल 1983 में विजिटर्स खोल दिया. इस होटल में 100 कमरे हैं.

पारंपरिक नवाबी खाना
नादिर रशीद को पारंपरिक नवाबी खाना बहुत पसंद था. यही वजह थी कि उन्होंने जहांनुमा पैलेस में भी इतालवी व्यंजनों के लिए विशेष रेस्टारेंट ला कुचिना खुलवाया था.

पैलेस
इस पैलेस में रुकने वाले मेहमानों की सुविधा का अच्छा-खासा ध्यान रखा जाता है. कमरे में ही कॉफी/चाय मेकर, बाथटब एलसीडी टेलीविजन और प्रीमियम टॉयलेटरीज़ जैसी सुविधा मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story