सवाल- एक ऐसा नाम बताएं, जिसमें फूल, फल और मिठाई का नाम आता है?
जवाब- गुलाब जामुन

Taushif Alam
May 02, 2024

सवाल- वो कौन सा जानवर है, जो कभी कूद नहीं सकता है?
जवाब- हाथी

सवाल- इंसान के शरीर में कौन सा अंग है, जो हर दिन दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब: आइब्रो

सवाल- हम पानी क्यों पीते हैं?
जवाब- क्योंकि पानी को पीया जा सकता है, पानी को न हम खा सकते हैं और न ही चबा सकते हैं.

सवाल- वो ऐसी कौन सी चीज है जो नाम लेते ही टूट जाती है?
जवाब - खामोशी

सवाल- माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला का क्या नाम है?
जवाब- जंको तबी

सवाल - कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पी सकता?
जवाब- मेंढक

सवाल - रेलवे टिकट में WL का मतलब क्यो है?
जवाब- Waiting List

सवाल- ऐसा क्या है, जो सिर्फ एक बार देख सकते हैं.?
जवाब- सपना

सवाल- वह कौन सा चीज है, जो हर चीज का स्वाद अपने जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब- तितली

VIEW ALL

Read Next Story