Walking
पैदल चलना सेहत के लिए काफी लाभकारी होता है, हालांकि अगर इसे सही तरह न किया जाए तो मुसीबत हो सकती है.

Sami Siddiqui
Jul 10, 2024

पैदल चलने का सही तरीका
आज हम आपको पैदल चलने का सही तरीका बताने वाले हैं, इसके साथ ही बताएंगे कि आपको एक दिन में कितना पैदल चलना सही है.


तो आइये जानते हैं पूरी डिटेल

सही जूतों का चयन
पैदल चलते वक्त सही जूतों का चयन जरूरी है. ऐसे जूते चुनें जो आपके पंजों पर हार्ड न हों और अपके पैरों की शेप के अनुसार मुड़ जाएं.

घुटने
एक प्लेन जगह पर पैदल चला करें. टेढ़ा मेढ़े रास्ते पर चलने से ज्वाइंट्स पर जोर आता है, जिसकी वजह से घुटने और टखने के आस पास दर्द होना शुरू हो जाता है.

कोलेस्ट्रॉल
अगर आपका कोलेस्ट्रॉल ज्यादा बढ़ा हुआ है, तो पैदल चलने से परहेज करें. डॉक्टर की सलाह के बाद ही हल्की फुल्की एक्सरसाइज करें.

सही समय
पैदल चलने के लिए सही समय का चयन करें, सुबह सूरज उगते वक्त या शाम सूरज ढलते वक्त वॉक करें. ऐसे में आप एग्जॉस्ट कम होंगे.

कितनी देर चले पैदल
अमेरिकन हार्ट असोसिएशन के मुताबिक अगर आप हेल्दी हैं तो आपको हर रोज आधा घंटा वॉक करना चाहिए.

एथलीट्स
वहीं एथलीट्स के लिए यह टाइमिंग उनके गोल के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है.

Disclaimer
यह जानकारी कार्डियोलोजिस्ट मेघा दिक्षित से ली गई है. बीमार व्यक्ति डॉक्टर की सलाह के बाद ही वॉक किया करें.

VIEW ALL

Read Next Story