Weight loss काफी लोगों को अपना वजन कम करना है, ऐसे में हम आपके लिए खास तरीका लेकर आए हैं.
Sami Siddiqui
Apr 14, 2024
कैसे कम करें वजन इन चीजों को फॉलो करके आप अपने वजन को आसानी से कम कर सकते हैं.
भूख भरपेट खाना न खाएं, हमेशा पेट में थोड़ा गैप रखें. ऐसा करने से पाचनक्रिया में सुधार होगा और साथ ही आप अपनी डाइट से कैलोरीज आसानी से हटा सकेंगे.
स्नैक्स बड़ी सावधानी से स्नैक्स चुनें. समोसा, पकौड़ा और दूसरे तली हुई चीजें वजन बढ़ाती हैं. चना, मखाना, मूंगफली आदि डाइट में शामिल करें.
हरी सब्जियां हरी सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करें. ये इंसुलिन रजिस्टेंस की समस्या को रोकेंगी और आपका वजन आसानी से कम हो सकेगा.
फिजिकल एक्टिविटी फिजिकल एक्टिविटी अपनी लाइफ में शामिल करें. मिसाल के तौर पर आधा घंटा वॉक, या फिर स्विमिंग और या फिर जिम आदि.
हेल्दी ऑप्शन अगर आपके सामने खाने के लिए दो ऑप्शन हैं, तो कोशिश करें उसमें से ज्यादा हेल्दी ऑप्शन को चुनें. ऐसा करने से आप धीरे-धीरे अरने वेट लॉस गोल की ओर बढ़ेंगे.
विटामिन डी ध्यान रहे विटामिन डी की कमी से भी वजन बढ़ता है. ऐसे में इसका टेस्ट कराएं और इसका सेवन करना शुरू करें.
Disclaimer जो लोग बीमार हैं उन्हें डॉक्टर की सलाह के बाद ही वजन कम करना चाहिए. वहीं, गर्भवती महिलाएं वेट लॉस करने से बचें.