आमिर खान
बॉलीवुड में भले ही आमिर खान और सलमान खान ने आज अपनी पकड़ बना ली हो, लेकिन एक वक्त था जब दोनों इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए मौके की तलाश कर रहे थे.

Siraj Mahi
Sep 04, 2024

आमिर की तारीफ
सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान आमिर खान के साथ अपने तजुर्बे के बारे में बता रहे हैं और उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

अंदाज अपना अपना
यह वीडियो 'अंदाज अपना अपना' मिल्म का है. इस फिल्म में आमिर और सलमान ने साथ काम किया था. फिल्म साल 1993 में आई थी.

अच्छे आदमी हैं
इस वीडियो में सलमान को कहते हुए सुना जा सकता है कि "उनके साथ काम करना अच्छा है. वह बहुत अच्छे हैं और बहुत मेहनती भी. वह मुझसे दोगुनी मेहनत करवाता है."

बेहतरीन फिल्म
जब 'अंदाज अपना अपना' फिल्म रिलीज हुई थी, तब कई आलोचकों ने इस फिल्म पर अपनी कलम चलाई थी. यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कामेडी फिल्मों में शुमार हुई.

फिल्म में एक्ट्रेस
फिल्म में रवीना टंडन और करिश्मा कपूर हैं. फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्टर किया था. इस फिल्म के कई डायलॉग बहुत मशहूर हुए थे.

आमिर संतोषी
एक बार फिर आमिर खान राजकुमार संतोषी के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन वह इस बार को-प्रोड्यूसर के तौर पर उनके साथ काम कर रहे हैं.

परेश रावल
फिल्म में जबरदस्त कॉमेडियन परेश रावल भी हैं. यह फिल्म लगभग 3 दशक पहले रिलीज हुई थी. लेकिन अब भी लोगों को पसंद आती है.

VIEW ALL

Read Next Story