Whiten Clothes
सफेद कपड़ों की खास केयर करनी पड़ती है. वक्त के साथ यह पीले पड़ने लगते हैं.

Sami Siddiqui
Sep 20, 2024

कैसे दूर किया जाए
ऐसे में सवाल उठता है कि सफेद कपड़ों के पीलेपन को कैसे दूर किया जाए?

कपड़े
आज हम आपको ऐसे तरीके देने वाले हैं जो आप घर पर रहकर कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं.

बेकिंग सोडा
आधा कप बेकिंग सोडा और डिटरजेंट को वॉशिंग मशीन में डालकर धोने से कपड़े एकदम चमकदार हो जाएंगे,

नींबू
7-8 नींबू का रसन निकाल लें और फिर उसे मशीन में डालकर डिटरजेंट के साथ कपड़े धो दें.

ऑक्सी ब्लीच
डिटेरजेंट को ऑक्सी ब्लीच के साथ धोने से पीले पड़े सफेद कपड़े एकदम चमक उठते हैं.

नमक का पानी
नमक के पाने में पीले पड़े कपड़े को कुछ देर भिगो कर रखें और फिर इसे डिटरजेंट के साथ धो लें.

नील
कम मात्रा में नील का इस्तेमाल करके भी अपने कपड़ों से पीलेपन को हटा सकते हैं.

ध्यान रहे
सफेद कपड़ों को हमेशा अलग धोया करें. ऐसा करने से यह जल्दी पीले नहीं पड़ेंगे.

ब्लीच
ब्लीच कराने से कपड़े कमजोर हो जाते हैं, तो बार-बार ब्लीच न कराया करें.

VIEW ALL

Read Next Story