फ्लाइट में सफर करने वाले लोगों की हमेशा से शिकायत रहती है कि उन्हें सफर के दौरान टेस्टी खाना नहीं मिलता है.

टेस्टी खाना नहीं मिलता

कुछ लोगों का मानना है कि फ्लाइट्स में जानबूझकर टेस्टी खाना नहीं दिया जाता है, ताकि लोग ज्यादा ना खाएं

ऊंचाई पर टेस्ट बड्स काम नहीं करता

लेकिन जब इस बात पर शोध किया गया तो ज्यादातर लोगों में देखा गया कि ऊंचाई पर उनके टेस्ट बड्स काम करना बंद कर देते हैं

सूँघने की क्षमता कम हो जाती है

कुछ लोगों में तो ये भी पाया गया कि उनके सूँघने की क्षमता भी फ्लाइट में कम हो जाती है

ऐसा माना जाता है कि खाना के फ्लेवर का पता तब चलता है जब आपके टेस्ट बड्स और सूंघने की ताकत बराबर हो

इसलिए जब आप ऊंचाई पर सफर कर रहे होते हैं तो आपको किसी भी खाने में कोई टेस्ट नहीं मिलता है

टेस्टी होता है फ्लाइट का खाना

डॉक्टर रॉबर्ट पेलेग्रिनो के मुताबिक फ्लाइट का खाना भी बाकी होटलों की तरह ही टेस्टी होता है, लेकिन आपके टेस्ट बड्स में बदलाव की वजह से आपको खाना टेस्टी नहीं लगता है

मीठा भी लगता है अजीब

एक रिसर्च में ये भी पता चला है कि अगर आप जमीन से 30 फीट की ऊंचाई पर जाते हैं तो आपको मीठा, नमकीन और तीखा महसूस होना धीरे-धीरे कम होने लगता है.

पनीर का टेस्ट नहीं बदलता

वहीं अगर आप फ्लाइट में पनीर, मशरूम, या मीट खाते हैं तो आपको उनके टेस्ट में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा.

इस कंटेट में दी गई तमाम जानकारी इंटरनेट में दिए गए डॉक्टरों की सलाह से ली गई है. ज़ी सलाम इन तमाम जानकारी की पुष्टि नहीं करता. आप किसी खास विशेषज्ञ से इस बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं

VIEW ALL

Read Next Story