World Egg Day 2023: जानें क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड एग डे ?

Oct 13, 2023


पहली बार International egg commission सम्मेलन में 1996 में वर्ल्ड एग डे मनाया गया था. तब से हर साल 13 अक्टूबर को वर्ल्ड एग डे मनाया जाता है.


अंडे प्राचीन काल से मौजूद हैं और दुनिया भर में इसका एक पौष्टिक आहार के तौर पर आनंद उठाया जाता है.


हर साल अंडे पर एक थीम होता है. इस साल वर्ल्ड एग डे 2023 का थीम "स्वास्थ भविष्य के लिए अंडा" रखा गया है.


अंडा दिवस अंडा व्यवसाय को समृद्ध करने के लिए बनाया गया है. लोगों को अंडा खाने के प्रति जागरुक किया जाता है.


अंडे का सेवन सुबह के समय करना चाहिए. ऐसा करने से शरीर दिन भर ऐक्टिव रहता है.


अंडा वजन और स्वास्थ को बनाए रखने में बहुत मददगार होता है.


अंडा आखों से जुड़ी समस्याओं की संभावना को कम करता है.


अंडा खाने से हड्डियों को मजबूती मिलती है.

Disclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story