VIDEO: अमेरिका में 40 साल पुरानी इमारत के मलबे में दबे 159 लोग, चार की मौत, लापता की तलाश जारी
Miami building collapse: मियामी-डेड के पुलिस डायरेक्टर फ्रैडी रेमिरेज ने बताया कि उनकी टीम रेस्क्यू एंड सर्च मोड पर काम कर रही हैं.
मियामी: अमेरिका के मियामी शहर में 12 मंज़िली एक रिहाइशी इमारत के ढह जाने से चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 159 लोग मलबे में दबे हुए हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है.
एक तरफ़ लोग अपने परिजनों की ख़बर का इंतज़ार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ़ तलाशी दल दिन रात एक करके काम कर रहा है. ऐसी रिपोर्टें मिली हैं कि मलबे के नीचे से लोगों की आवाज़ें आ रही हैं. 40 साल पुरानी इमारत गुरुवार सुबह कैसे ढह गई, इसके कारण अभी तक साफ़ नहीं हो पाए हैं.
ये भी पढ़ें: हेडली ने कैसे रची मुंबई हमले की साजिश और इस तरह की थी तहव्वुर राणा ने मदद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बारे में कोई पक्की जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है कि घटना के वक्त कितने लोग इमारत के भीतर थे.
दर्जनों लोगों को इमारत के मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. राष्ट्रपति जो बाइडन ने फ्लोरिडा में आपातकाल की घोषणा की है. इसका मतलब ये हुआ कि फेडरल इमर्जेंसी मैनेजमेंट एजेंसी प्रांतीय सरकार की एजेंसियों की राहत कार्य में मदद करेगी.
मियामी-डेड के पुलिस डायरेक्टर फ्रैडी रेमिरेज ने बताया कि उनकी टीम रेस्क्यू एंड सर्च मोड पर काम कर रही हैं. इस टीम ने रातभर काम किया है और लगातार कोशिशें जारी हैं. मलबे से कुछ आवाजें सुनाई दे रही हैं. अब तक 35 लोगों को बचाया गया है.
Zee Salaam Live TV: