Explosion in Afghanistan: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मौजूद एक मदरसा में विस्फोट हो गया. विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मरने वालों में मौलवी,अमीर मोहम्मद काबुली थे. हादसा उत्तर-पश्चिम काबुल के कोटल ए खैर खाना में हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काबुल सिक्योरिटी कमांड के प्रवक्ता खालिद जरदान ने हमले की पुष्टि की. उनके मुताबिक हादसे की जगह पर सुरक्षाकर्मी पहुंच चुके हैं. इम धमाके की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. तालिबान के प्रवक्ता ने भी इस हमले की निंदा की है. जबीहुल्ला मुजाहिद ने भी धमाकी की निंदा की और इस तरह जुर्म को अंजाम देने वाले मुजरिमों को जल्द ही सख्त सजा दी जाएगी. 


जहां ब्लास्ट हुआ है उस इलाके को अफ्गान सिक्योरिटी ने पूरी तरह से सील कर दिया गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया है. घायल हुए लोगों में बच्चे भी शामिल हैं.


अफ्गानिस्तान में हाल ही में कई बम धमाके हुए हैं. यहां ज्यादातर शिया बाहुल वाले इलाके की मस्जिदों को निशाना बनाया है. लेकिन काबुल में जहां यह हादसा हुआ है वहां शिया की आबादी नहीं है. इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है. 


अफगानिस्तान पहले से ही भयानक मंदी के दौर से गुजर रहा है. इस बीच कोई भी हादसा यहां के लोगों को दहला देता है. पिछले दिन अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने 15 अगस्त को एक साल पूरे होने पर एक दिन के पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया था. 


यह भी पढ़ें: PAK: ट्रांसजेंडर्स ने ट्रेन में अश्लील डांस कर मनाया आजादी का जश्न, रेल मंत्री ने लिया बड़ा एक्शन


कई लोगों ने छोड़ा देश


ख्याल रहे कि तालिबान ने साल 2021 में 15 अगस्त में अफ्गानिस्तान पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद से यहां अमरीका के सैनिक चले गए थे. इसके बाद से अफ्गानिस्तान मंदी के दौर से गुजर रहा है. यहां महिलाओं की शिक्षा पर पाबंदी है. उनके हक में कटौती की जा रही है. तालिबान के अफ्गानिस्तान पर कब्जे के बाद ही कई अफ्गानी देश छोड़ कर भाग गए. एक रिपोर्ट के मुताबिक स्पेन ने 3900 अफ्गानियों को पनाह दी है.


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.