Mali Road Accident: माली में बड़ा सड़क हादसा! 31 लोगों की मौत, 10 जख्मी
Mali Road Accident: माली के दक्षिण-पश्चिम शहर मालियान में एक सड़क हादसा पेश आया. इस हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 10 लोगों के जख्मी होने की खबर है.
Mali Road Accident: माली में एक बस के पुल से नदी में गिर जाने से 31 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 10 अन्य घायल हो गए. देश के परिवहन मंत्रालय के मुताबिक, दुर्घटना मंगलवार शाम पांच बजे (स्थानीय समय) बागो नदी पर बने पुल पर हुई. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, बयान में कहा गया है कि बस दक्षिण-पश्चिमी मालियान शहर केनीबा से बुर्कीना फासो जा रही थी. बागो नदी को पार करते समय वाहन सड़क से उतर गया. पीड़ित सहायता जारी है दुर्घटना का संभावित कारण चालक का वाहन से नियंत्रण खोना था.
माली में खास तौर से खराब सड़क और गाड़ियों की हालत की वजह से अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं. संयुक्त राष्ट्र के 2023 के आंकड़ों से पता चलता है कि दुनिया में यातायात से होने वाली मौतों में से लगभग एक चौथाई मौतें अफ्रीका में होती हैं, हालांकि इस महाद्वीप में दुनिया के वाहन बेड़े का बमुश्किल 2 प्रतिशत हिस्सा है.
यह भी पढ़ें: गाजा पर संयुक्त राष्ट्र ने किए हैरान करने वाले दावे; बताया 6 लाख लोगों का होगा ये हाल
बार-बार होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर यहां के परिवहन मंत्रालय का कहना है कि "ड्राइवरों और सड़क उपयोगकर्ताओं से जिम्मेदार और नागरिक व्यवहार करने की अपील की जाती है. उनसे सावधानी बरतने की भी अपील की जाती है."
आठ दिन पहले एक अन्य दुर्घटना में देश के मध्य भाग में एक बस और ट्रक के बीच टक्कर के बाद 15 लोगों की मौत हो गई और 46 लोग घायल हो गए.
इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.