Israel America Attacks on Houthis: अमेरिकी-ब्रिटिश नौसेना गठबंधन ने रविवार तड़के यमन के होदेदाह में हूती ठिकानों पर हवाई हमला किया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में होदेइदाह के अल-लुहय्याह इलाके की एक साइट को निशाना बनाया गया, जिसमें आगे कोई जानकारी नहीं दी गई और न ही किसी के हताहत होने की सूचना दी गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हूती की तरफ से संचालित अल-मसीरा टीवी के हवाले से बताया कि गठबंधन ने कथित हमले पर अभी तक कोई बयानबाजी नहीं की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 इजरायली घायल
यूएस सेंट्रल कमांड ने एक्स पर एक बयान जारी कर कहा कि शनिवार रात को सना में हूतियों के मिसाइल भंडारण फैसिलिटी और एक कमांड-एंड-कंट्रोल यूनिट पर सटीक हवाई हमले किए. बयान में कहा गया है कि कमांड बलों ने लाल सागर के ऊपर कई हूती के वन-वे अटैक ड्रोन और एक एंटी-शिप क्रूज मिसाइल को भी मार गिराया. हवाई हमले हूतियों की तरफ से मध्य इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले की जिम्मेदारी लेने के कुछ घंटों बाद हुए. तेल अवीव में हुए हमले में 20 इजरायली घायल हो गए थे.


अमेरिकी सैनिकों को लगी गोली
इस बीच, अमेरिकी सेना ने बताया कि नौसेना की तरफ से यमन में हवाई हमले किए जाने के दौरान लाल सागर के ऊपर "फ्रेंडली फायर" में एक अमेरिकी एफ/ए-18 लड़ाकू विमान को गलती से मार गिराया गया. घटना के दौरान, दो अमेरिकी नौसेना पायलटों को गोली लगी. हालांकि, उन्हें बचा लिया गया, जबकि एक पायलट को मामूली चोट आईं. नवंबर 2023 से हूती विद्रोहियों ने इजरायली शहरों पर रॉकेट और ड्रोन हमले जारी रखे हैं और लाल सागर में इजरायल से जुड़े शिपिंग को निशाना बनाते रहे हैं.


होदेदाह के खिलाफ हमले
जवाब में, क्षेत्र में तैनात अमेरिकी नेतृत्व वाली नौसेना गठबंधन सशस्त्र समूह को रोकने की कोशिश में जनवरी से ही हूतियों के ठिकानों पर नियमित हवाई हमले कर रही है. पिछले सप्ताह, हूती सैन्य अधिकारियों ने ऐलान किया कि अमेरिकी और ब्रिटिश विमानों ने लाल सागर तट के साथ पश्चिमी यमन में एक रणनीतिक प्रांत होदेदाह के खिलाफ एक नया आक्रमण किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, सहयोगी बलों ने होदेदाह के दक्षिणी भाग में अत-तुहायता जिले को निशाना बनाया, हालांकि हवाई बमबारी के बारे में विशेष विवरण तुरंत प्रकट नहीं किया गया.