टुपेलोः अमेरिका के मिसिसिपी के टुपेलो शहर के ऊपर से चक्कर लगा रहे एक छोटे विमान के पायलट ने विमान को वॉलमार्ट स्टोर से टकराने की धमकी दी. टुपेलो पुलिस विभाग ने कहा कि पायलट की इस धमकी के बाद वॉलमार्ट और पास के एक स्टोर को खाली करा लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि विमान ने शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे चक्कर लगाना शुरू किया था और तीन घंटे से ज्यादा वक्त बाद भी हवा में उड़ान भरता रहा. पुलिस ने कहा कि उसने सीधे पायलट से संपर्क किया था. इसने कहा कि नागरिकों को तब तक उस क्षेत्र से दूर रहना चाहिए, जब तक कि सबकुछ साफ न हो जाए कि आखिर क्या मामला है. पुलिस ने कहा कि इस प्रकार के हवाई जहाज से खतरे का क्षेत्र टुपेलो से भी बहुत बड़ा है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कई घंटे चक्कर काटता रहा विमान 
कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने नॉर्थईस्ट मिसिसिपी डेली जर्नल को बताया कि विमान कुछ घंटें चक्कर काटने के बाद टुपेलो के आसपास के हवाई क्षेत्र से निकल गया था और पास के ब्लू स्प्रिंग्स में एक टोयोटा निर्माण संयंत्र के पास उड़ान भर रहा था. गवर्नर टेट रीव ने ट्विटर पर लिखा, “राज्य के कानून प्रवर्तन और आपातकालीन अफसर इस खतरनाक हालात पर करीब से नज़र रखे हुए हैं. सभी नागरिकों को सतर्क और टुपेलो पुलिस विभाग द्वारा दी जाने वाली जानकारी से रूबरू रहना चाहिए.“ 

अमेरिका में पहले भी हो चुका है विमान से हमला 
गौरतलब है कि इससे पहले 11 सितबंर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड पर भी हमला हो चुका है, जिसमें लगभग 3 हजार लोग मारे गए थे. इस घटना के बाद पूरी दुनिया में इसका असर देखने को मिला. इस घटना में अफगानिस्तान से जुड़े आतंकवादी संगठनों ने विमान हाईजैक कर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला किया था. बाद में अमेरिका ने बदले की कार्रवाई करते हुए अफगानिस्तान में तालिबान पर अमेरिका ने हमले किए थे. 


ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in