वेलिंगटन: न्यूजीलैंड (New Zealand) के ऑकलैंड (Auckland) में मौजूद एक सुपरमार्केट (Supermarket) में शुक्रवार चाकूबाजी (Stabbing) की घटना सामने आई है, जिसमें हमलावर ने चाकू मारकर छह लोगों को घायल कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने  हमलावर को मौके पर ही ढेर कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक, चाकूबाजी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और हमलावर को गोली मारकर ढेर कर दिया गया. तब तक हमलावर ने 6 लोगों को ज़ख्मी कर दिया था.


न्यूजीलैंड की पुलिस ने बताया कि हमला उस वक्त हुआ जब हमलावर शहर के न्यू लिन उपनगर में काउंटडाउन सुपरमार्केट में दाखिल हुआ, इस दौरान लोग दोपहर में खरीदारी कर रहे थे. पुलिस ने 'आतंकवादी' को लोकेट किया और फिर उसे गोली मार दी.


ये भी पढ़ें: तूफान 'ईडा' के कहर से अमेरिका में हाहाकार, सड़कें डूबीं, बिजली आपूर्ति ठप, अब तक 41 की मौत


जेसिंडा अर्डर्न ने इस घटना को बताया 'आतंकवादी' हमला
वज़ीरे आज़म जेसिंडा अर्डर्न ने इस घटना को आतंकवादी हमला बताया. उन्होंने कहा कि हमलावर श्रीलंकाई नागरिक था जो इस्लामिक स्टेट समूह से मुतासिर था. उन्होंने बताया कि वह देश की सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर था और उसकी चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि कानून के मुताबिक, इस शख्स को जेल में रखने की इजाज़त नहीं थी.


ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान: ताजपोशी के लिए तालिबान तैयार, जुमे की नमाज के बाद आज सरकार का ऐलान


वज़ीरे आज़म ने ये भी कहा कि आज जो हुआ वह निंदनीय था, नफरत से फरा हुआ था और गलत था. उन्होंने कहा कि हमलावर एक श्रीलंकाई नागरिक था, जो 2011 में न्यूजीलैंड आया था


वहीं, न्यूजीलैंड की पुलिस ने अब तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि हमलावर का इस हमले के पीछ किया मकसद था. पुलिस ज़ख्मी लोगों का अस्पताल ले जाया गया है. इन में तीन लोगों की हालत निहायत संगीन है.


Zee Salaam Live TV: