Pakistan Train Accident: 36 हुई मरने वालों की तादाद, 60 से ज्यादा ज़ख्मी
जियो न्यूज के मुताबिक मिल्लत एक्स्प्रेस कराची से सरगोधा की जानिब जा रही थी और सर सैय्यद एक्सप्रेस पंजाब से कराची जा रही थी.
नई दिल्ली: सोमवार की सुबह पाकिस्तान के सिंध में हुए ट्रेन हादसा में मरने वालों की तादाद 36 हो गई है और 60 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. सिंध के डहारकी इलाके में दो ट्रोनों की आपसी टक्कर के बाद यह हादसा पेश आया. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक यह हादसा मिल्लत एक्स्प्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस के बीच हुआ है.
जियो न्यूज के मुताबिक मिल्लत एक्स्प्रेस कराची से सरगोधा की जानिब जा रही थी और सर सैय्यद एक्सप्रेस पंजाब से कराची जा रही थी. इसी दौरान बीच रास्ते में मिल्लत एक्स्प्रेस की बोगियां डहारकी के करीब पटड़ी से उतर गईं जबकि इस दौरान आने वाली सर सैय्यद एक्स्प्रेस रेल बोगियों से टकरा गई है.
जराए के मुताबिक हादसे की जानकारी मिलतने के कुछ ही घंटों बाद इलाके में राहती काम शुरू हो गया. जख्मियों और मरने वाले लोगों को सादिक आबाद और मीरपुर के अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है. जहां अब तक 30 लोगों की जान चली गई है और 35 अभी भी जख्मी बताए जा रहे हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV