BJP on Rahul Gandhi Statement: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि चीन वार की तैयारी कर रहा है, जबकि भारत सरकार सोई हुई है और इस खतरे को ‘‘नजरअंदाज’’ करने की कोशिश कर रही है. गांधी के सरकार पर निशाना साधे जाने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रिएक्शन दिया है. बीजेपी ने कांग्रेस नेता पर देश में भ्रम फैलाने और सैनिकों की हिम्मत कम करने की कोशिश करने का इल्जाम लगाया. बीजेपी ने कहा कि यह जवाहरलाल नेहरू का 1962 का भारत नहीं है. 


नेहरू का 1962 नहीं है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गांधी ने ऐसे वक्त में यह बात कही है जब आज दिन में पहले थलसेना की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कलिता ने कहा कि देश की उत्तरी सीमा से सटे सरहदी इलाकों में ''ठहराव'' है और वहां भारतीय सशस्त्र बलों का ''कब्जा'' है. उन्होंने कहा, "हम सभी हालात और अचानक चीजों से निपटने के लिए तैयार हैं" 


चीन पर सवाल नहीं करती मीडिया


गांधी ने कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के 100 दिन पूरे होने पर जयपुर में संवाददाता सम्मेलन को खिताब करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर पर भी निशाना साधा और कहा कि वह टिप्पणियां करते रहते हैं, लेकिन ‘‘उन्हें अपनी समझ को गहरा करने की जरूरत है.’’ गांधी ने मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि पत्रकार उनसे सचिन पायलट और अशोक गहलोत से लेकर हर चीज के बारे में पूछेंगे, लेकिन चीन पर एक सवाल नहीं करेंगे. 


यह भी पढ़ें: 'भूल गए 1971', PM मोदी पर कमेंट किए जाने के बाद भारत ने दिया स्ख्त रिएक्शन


सच छिपा रही सरकार


उन्होंने कहा, ‘‘जो चीन का खतरा है.. और मुझे तो वो साफ है.. और मैं इसको लेकर दो-तीन साल से कह रहा हूं, लेकिन केंद्र सरकार उसको छिपाने की कोशिश कर रही है. सरकार उसको नजरअंदाज कर रही है, मगर उस खतरे को न तो छुपाया जा सकता है और न ही उसकी अनदेखी की जा सकती है.’’ गांधी का इशारा अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में सीमा पर चीन के साथ हुई झड़प की ओर था.


बीजेपी ने दिया जवाब


भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि गांधी को छोड़कर हर गर्वित भारतीय ने भारतीय सैनिकों की तरफ चीनी सैनिकों की पिटाई करने वाले वीडियो देखे हैं. उन्होंने कहा कि गांधी भारतीय सैनिकों की वीरता पर शक करना जारी रखे हुए हैं, क्योंकि उन्होंने "चीनियों के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, उनके परिवार ने चीनी आतिथ्य का आनंद लिया है और आरजी (राजीव गांधी) फाउंडेशन ने धन प्राप्त किया है.’’ 


राहुल पर साधा निशाना


बीजेपी स्पीकर राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "राहुल गांधी को लगता है कि चीन के साथ निकटता होनी चाहिए. अब उनकी इतनी नजदीकियां बढ़ गई हैं कि उन्हें पता है कि चीन क्या करेगा." 


Zee Salaam Live TV: