पाकिस्तान में अपने लोगों की मौत पर बोला चीन, आतंकी नहीं मार सकते तो हमारे सैनिक-मिसाइलें तैयार
ग्लोबल टाइम्स के एडीटर ने एक ट्वीट में कहा, ``हमले में शामिल बुजदिनल आतंकी अब तक सामने नहीं आ पाए हैं, लेकिन जरूर उन्हें ढूंढा जाएगा और खत्म कर दिया जाना चाहिए.
नई दिल्ली: पाकिस्तान में पिछले दिनों एक आतंकी हमले में अपने नागरिकों के मारे जाने पर अपने "सदाबहार दोस्त" (पाकिस्तान) ने खफो हो गया है. बस में हुए विस्फोट को लेकर चीन ने कहा है कि अगर वह आतंकवादियों से नहीं निपट सकता है तो चीनी फौजियों को अपने मिसाइलों के साथ मिशन पर भेजा जा सकता है.
ग्लोबल टाइम्स के एडीटर ने एक ट्वीट में कहा, ''हमले में शामिल बुजदिनल आतंकी अब तक सामने नहीं आ पाए हैं, लेकिन जरूर उन्हें ढूंढा जाएगा और खत्म कर दिया जाना चाहिए. अगर पाकिस्तान की सलाहियत काफी नहीं है तो इसकी मंजूरी से चीन की मिसाइलों और स्पेशल फोर्स को काम पर लगाया जा सकता है.''
यह भी देखिए: Shivam Dubey ने मुस्लिम गर्लफ्रेंड Anjum Khan से रचाई शादी, दुआ मांगते PHOTO VIRAL
हमले को लेकर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने शुक्रवार को अपने चीनी समकक्ष ली कचियांग को यकीन दिलाया कि बस धमाके की पूरी जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. जिसमें 9 चीनी शहरियों की मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि ''दुश्मन ताकतों'' को दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को नुकसान पहुंचाने की छूट नहीं दी जाएगी.
बता दें कि इससे पहले चीन हमेशा पाकिस्तान के आतंकी चेहरे की हिमायत में हमेशा उसके साथ खड़ा नजर आया है. यूएन में मसूद अजहर (Masood Azhar) को ग्लोबल आतंकी घोषित कराने की भारतीय की कोशिशों में चीन कई बार रोड़े अटकाए थे लेकिन अब जब उसके दोस्त पाकिस्तान में चीनी शहरियों को आतंकियों ने मार डाला तो चीन का दूसरा रुख देखने को मिल रहा है.
ZEE SALAAM LIVE TV