Pakistan-China: चीन ने पाकिस्तान को दिया झटका; उठाया ये क़दम, कहा- अलर्ट रहें नागरिक
Pakistan-China: पाकिस्तान में बिगड़ते हुए सिक्योरिटी के हालात पर अब चीन भी संजीदा होता नज़र आ रहा है. पाकिस्तान के दोस्त माने जाने वाले चीन ने इस्लामाबाद में अपने दूतावास के काउंसलर सेक्शन को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है.
China Embassy Shutdown Pakistan: पाकिस्तान का आर्थिक संकट सबके सामने है, वहां की हालत बेहद ख़स्ता है. अब पाकिस्तान की परेशानी में मज़ीद इज़ाफ़ा हो गया है. चीन ने पाकिस्तान को करारा झटका देते हुए पाकिस्तान में अपने दूतावास के काउंसलर सेक्शन को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है. चीन ने ऐलान किया है कि यह तकनीकी मुद्दों की वजह से पाकिस्तान में अपने दूतावास के कांसुलर सेक्शन को अस्थायी रूप से बंद कर रहा है. चीनी दूतावास ने मुद्दों की प्रकृति के बारे में कोई विशेष जानकारी शेयर नहीं की और न ही कांसुलर सेक्शन को फिर से खोलने के लिए कोई समय सीमा बताई गई हैं. अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी एक नोटिस में चीन के दूतावास ने अवाम की जानकारी के लिए कांसुलर सेक्शन को अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया है.
पाकिस्तान में अलर्ट रहे चीनी नागरिक
नोटिस में कहा गया है, इस्लामाबाद में चीनी दूतावास का कांसुलर सेक्शन 13 फरवरी, 2023 से अगली सूचना तक तकनीकी मुद्दों के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इस बीच, चीन की हुकूमत ने भी अपने शहरियों को सलाह दी है कि वो पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए बेहद अलर्ट रहें. जियो न्यूज़ ने बताया कि चीनी विदेश मंत्रालय के वाणिज्य दूतावास विभाग ने अपने एक नोटिस में अपने शहरियों को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान में सिक्योरिटी की बिगड़ती हुई सूरते हाल की वजह से ख़तरा हो सकता है.जियो न्यूज़ ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐलान के अनुसार अगले निर्देश तक बंद रहेगा.
चीनी नागरिकों को सुरक्षा हमारी ज़िम्मेदारी: पाकिस्तान
12 फरवरी को ग्वादर में देश में दहशतगर्दी और विदेशी नागरिकों की हिफ़ाज़त के सिलसिले में एक मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने अफसरान को पाकिस्तानी और विदेशी नागरिकों की हिफ़ाज़त को यक़ीनी बनाने के लिए सभी मुमकिन तरीक़े अपनाने का निर्देश दिया. जियो न्यूज ने बताया कि उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अलग- अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे चीनी नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी और इस सिलसिले में किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Watch Live TV