काबुल: अमेरिका ने अफगानिस्तान के काबुल हवाईअड्डा इलाके में मौजूद अपने सभी शहरियों से फौरन इलाका छोड़ने का अनुरोध किया है. अमेरिका ने इलाके में खतरे की खुफिया जानकारी मिलने पर अपने शहरियों से यह गुज़ारिश की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेश विभाग ने रविवार सुबह दी चेतावनी में कहा कि अमेरिकी शहरियों को इस वक्त हवाईअड्डे और उसके सभी द्वारों की तरफ जाने से बचना चाहिए. उसने खासतौर से दक्षिण (एयरपोर्ट सर्किल) द्वार और हवाईअड्डे के उत्तरपश्चिम की तरफ पंजशीर पेट्रोल स्टेशन के नजदीक वाले दरवाजे का जिक्र किया है. 


वहीं ब्रिटेन ने भी अफगानिस्तान में अपनी सैन्य मुहिम खत्म करने का ऐलान किया है. ब्रिटेन ने कहा है कि वह अपने आखिरी बचे फौजियों को लेकर काबुल एयरपोर्ट से निकल चुका है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस निकासी अभियान की तारीफ की. ब्रिटेन अफगानिस्तान से सभी इच्छुक लोगों को नहीं निकाल पाने के लिए दुख भी जताया है.


गौरतलब है कि हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार को खुदकुश बम हमले में कम से कम 169 अफगान शहरियों और अमेरिका के 13 सैनिक मारे गए थे.


ZEE SALAAM LIVE TV