Dubai Temple: दशहरे के पावन अवसर पर दुबई के अवाम को बड़ी सौग़ात मिली है. दुबई के जेबेल अली गांव में हिन्दुस्तानी और अरबी वास्तुकला के मिले-जुले स्वरूप वाले एक विशाल मंदिर को अवाम के लिए खोल दिया गया है. इसे सहिष्णुता, शांति और सद्भाव के एक मज़बूत संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अक़ीदतमंदों के लिए 5 सितंबर को मंदिर के कपाट खोल दिये गए. अबुधाबी में इंडियन एंबेसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मामलों के मंत्री शेख़ नाह्यान बिन मुबारक अल नाह्यान और राजदूत संजय सुधीर ने दुबई में नये मंदिर का उद्घाटन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाई रजनीकांत की फोटो; बेटी की शेयर की गई तस्वीर पर फिदा हुए फैंस


यूएई सरकार का शुक्रिया: भारतीय राजदूत


मंदिर के उद्घाटन के मौक़े पर राजदूत संजय सुधीर ने संयुक्त अरब अमीरात में 35 लाख भारतीय प्रवासियों को समर्थन देने के लिए यूएई सरकार का शुक्रिया अदा किया. संजय संधीर ने कहा, 'आज दुबई में एक हिंदू मंदिर का उद्घाटन हो रहा है. यह भारतीय समुदाय के लिए स्वागत करने योग्य ख़बर है. मंदिर का उद्घाटन यूएई में रहने वाले हिंदू समुदाय की धार्मिक आकांक्षाओं को पूरा करता है". 'खलीज टाइम्स' की ख़बर के अनुसार, इस अवसर पर पुजारियों ने 'ओम शांति शांति ओम' का जाप करते हुए लोगों का मंदिर में स्वागत किया. इस दौरान तबला और ढोल भी बजाए गए. बता दें कि जेबेल अली गांव अलग-अलग धर्मों के उपासना स्थलों के लिए मशहूर है और वहां सात गिरजाघर, एक गुरुद्वारा और एक मंदिर है.


1000 से 1200 लोग रोज़ाना कर सकेंगे दर्शन


हिंदू मंदिर दुबई के ट्रस्टी राजू श्रॉफ ने कहा कि, "मंदिर का उद्घाटन न सिर्फ हिंदुओं के लिए बल्कि पूरे यूएई में रहने वाले हिन्दुस्तानियों के लिए भी एक सपने के सच होने जैसा है. कोरोना वायरस के बावजूद दुबई हुकूमत के सहयोग की वजह से मंदिर के निर्माण का काम नहीं रुका. मंदिर यूएई और दुबई सरकार के दयालु होने का प्रतीक है. साथ ही आपको यह भी बता दें कि इस मंदिर की सुंदरता ऐसी है कि आपकी नज़रें हट नहीं पाएंगी. मंदिर के आगे वाले हिस्से में अरबी और हिंदू ज्योमेट्री डिज़ाइंस बनाए गए हैं वहीं रिवायत के अनुसार, मंदिर में भी घंटियां लगाई गई हैं. मंदिर में की गई कारीगरी बेहद  सुंदर है. एक दिन में लगभग 1000 से 1200 लोग आसानी से इस मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.


इस तरह की ख़बरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विज़िट करें