ग़ज़ा के रि-कंस्ट्रक्शन के लिए सामने आया मिस्र, देगा 50 करोड़ डॉलर
Palestine-Israel Conflict: इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच लड़ाई का यह दूसरा हफ़्ता है और लड़ाई के दौरान इज़राइली बमबारी में ग़ज़ा का काफी नुकसान हुआ है. अब ग़ज़ा के बुनियादी ढांचे के रि-कंस्ट्रक्शन के लिए मिस्र सामने आया है.
काहिरा: मिस्र ने ऐलान किया है कि वो ग़ज़ा में रि-कंस्ट्रक्शन के कामों के लिए 50 करोड़ डॉलर की इमदाद देगा. मिस्र के सदर दफ्तर ने कहा है कि रि-कंस्ट्रक्शन के कामों में मदद के लिए दूसरी कंपनियों को भी लगाएगा.
गौरतलब है कि मिस्र के सदर अब्दुल फ़तह अल सीसी और फ़्रांस के सदर इमानुएल मैक्रों के बीच पेरिस में हुई बातचीत के बाद ये बयान आया है. पिछले सप्ताह से ग़ज़ा पर हो रहे इसराइली हमले में बहुत नुक़सान हुआ है.
चैरिटी इदारा मेडिसां सां फ़्रंतिए ने भी कहा है कि ग़ज़ा में इंसानी बोहरान पैदा हो गया है. ज़ख्मी लोगों को इलाज नहीं मिल रही है और बुनियादी ढाँचे को भी बहुत नुक़सान पहुँचा है. सोमवार को इसराइली हमले में कोविड-19 का एकमात्र टेस्टिंग लैब भी तबाह हो गया. हालांकि इज़राइल का दावा है कि हमले का निशाना हमास और दूसरे चरमपंथी ठिकाने और उनके कमांडर हैं.
गौरतलब है कि इज़राइल और फ़िलिस्तीनियों के बीच लड़ाई का यह दूसरा हफ़्ता है और इसके जल्दी रुकने के आसार बहुत कम नज़र आ रहे हैं. इस लड़ाई के दौरान इज़राइली बमबारी में गज़ा में 61 बच्चों समेत 212 लोगों की मौत गई है. वहीं हमास के हमले में दो बच्चों समेत 10 लोग मारे गए हैं.
ये भी पढ़ें: तुर्की के राष्ट्रपति की तैयब इरदुगान की इजरायल को धमकी, कह डाली बड़ी बात, देखिए VIDEO
इज़राइल का कहना है कि गज़ा में मारे गए ज़्यादातर लोग हमास के चरमपंथी हैं और आम नागरिकों की मौतें ग़ैर-इरादतन हुई हैं. दूसरी तरफ़, गज़ा पर काबिज़ हमास इज़राइल के दावे को ख़ारिज करता है.
Zee Salam Live TV: