COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Corona Vaccine Second Boster Dose in China: चीन में कोरोना से बुरा हाल है. यहां हर दिन लाखों कोरोना केसेस सामने आ रहे हैं. कोरोना से निपटने के लिए सरकार यहां कई कदम उठा रही है. ऐसे में यहां लोगों ने पूछा है कि जो लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं क्या उन्हें दूसरा बूस्टर डोज लगाने की जरूरत हैं. इसके जवाब में एक्सपर्ट की तरफ से हां में जवाब मिला है. उन लोगों को दूसरा बूस्टर डोज देने को कहा गया है जिन्होंने इससे पहले कोरोना वैक्सीन की 2 डोज ली है और एक बूस्टर डोज ली है. चीन की स्टेट काउंसिल महामारी की टीम ने लोगों को पिछली तीन डोज में से किसी एक अलग वैक्सीन को दूसरे बूस्टर डोज के तौर पर चुनने की बात कही है.


क्रॉस इम्युनिटी वाला शॉट जरूरी


चीन की स्टेट काउंसिल के एक्पर्ट के मुताबिक कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों को दूसरा बूस्टर शॉट लेना जरूरी हो गया है. टीम के मुताबिक जो लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं उन्हें संक्रमण के कम से कम छह महीने बाद चौथा बूस्टर डोज लेना चाहिए. टीम ने ये भी बताया कि ओमिक्रोन वायरस के खिलाफ क्रॉस इम्युनिटी देने वाले शॉट्स को लेना बेहतर होगा.


तीन डोड से अलग हो चौथा शॉट


चीनी सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के एक्सपर्ट जेंग गुआंग ने बताया कि अगर लोगों ने इनएक्टिवेटेड वैक्सीन ली है तो चौथा टीका इनएक्टिवेटेड नहीं होना चाहिए बल्कि इससे अलग होना चाहिए. उन्होंने कई रिसर्च का हवाला देकर कहा कि इनएक्टिवेटेड वैक्सीन के चार डोज सिर्फ एक हद तक सुरक्षा देते हैं.


इन लोगों को दिया जाएगा बूस्टर शॉट


जेंग गुआंग के मुताबिक चीन में बूस्टर डोज के तौर पर mRNA वैक्सीन का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा प्रोटीन आधारित वैक्सीन और नेजल स्प्रे इन्फ्लूएंजा वायरस वेक्टर टीकों को बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल किया गया है. चीन में जिन लोगों को बूस्टर डोज लगाने की तैयारी चल रही है उनमें बुजुर्ग, ज्यादा बीमार लोग, कमजोर इम्युनिटी वाले लोग शामिल होंगे. 


Zee Salaam Live TV: