Florida Firing: बंदूक पर स्वस्तिक, हमले के लिए चुना खास दिन, स्टोर में घुस शख्स ने की तीन अश्वेतों की हत्या
Florida Firing: फ्लोरिडा में एक गोरे शख्स ने तीन अश्वेतों की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्यारे की बंदूक पर स्वस्तिक का निशान बना हुआ था. हमले के लिए उसने खास दिन का चुनाव किया था.
Florida Firing: एक गोरे शख्स ने फ्लोरिडा के जैक्सनविले के एक स्टोर में तीन अश्वेत लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस इलाके में ज्यादातर काले लोग रहते हैं. घटना को शेरिफ ने "नस्ली रूप से प्रेरित" बताया है. शूटिंग को अंजाम देने के बाद हत्यारे ने खुद को भी मार डाला. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शेरिफ ने कहा,"वह काले लोगों से नफरत करता था. हालांकि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि शूटर किसी ग्रुप से ताल्लुक रखता था."
बंदूक पर था स्वस्तिक निशान
शेरिफ ने जानकारी दी है कि शूटर की उम्र 20 साल थी. उसने एक ग्लॉक हैंडगन और एक एआर -15 सेमी-ऑटोमैटिक राइफल का इस्तेमाल किया था. इनमें से एक बंदूक पर स्वस्तिक का निशान बना हुआ था.
क्यों की गई हत्याएं?
हत्यारे के पास से कुछ दस्तावेज मिले हैं. जिनकी जांच के बाद पता लगा है कि उसने ये हमला इसलिए किया, क्योंकि इस दिन उस घटना की पांचवीं बरसी थी जब जैक्सनविले में एक वीडियो गेम टूर्नामेंट के दौरान एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और फिर उसने खुद को भी गोली मार ली थी.
पिता को दी मैसेज करके जानकारी
जानकारी के मुताबिक शूटर क्लेन काउंटी का रहने वाला है. अटैक करने से पहले उसने अपने पिता को एक मैसेज किया था, जिसमें उसने उन्हें अपना कंप्यूटर चेक करने के लिए कहा था. जब उसके पिता ने उसके कंप्यूटर में दस्तावेज देखे तो उन्होंने 911 को इसके बारे में जानकारी दी. लेकिन उससे पहले ही हत्यारा तीन लोगों की जान ले चुका था.
ज्ञात हो कि यूएस में अश्वेतों के खिलाफ पिछले कुछ महीनों कई हिंसा के मामले सामने आ चुके हैं. इसको लेकर राजधानी वॉशिंगटन में हमले से पहले मार्च भी निकाला गया था और रंग को लेकर फैल रही नरफत की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित किया था.