Hajj 2022: दुनियाभर के मुसलमान साल में एक बार हज पर जाते हैं. हर मुसलमान का यह ख्वाब होता है कि वह अपनी जिंदगी में एक बार हज पर जाए. इस्लाम में हज को ज़रूरी बताया गया है. यह सभी मुसलमानों के लिए फर्ज है कि वह अपनी जिंदगी में एक बार हज पर ज़रूर जाएं. हज से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा.


हज पर जाने के लिए किया साइकिल का इस्तेमाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स साइकिल पर बैठ हज पर जाता दिखाई दे रहा है. इस शख्स का नाम नूर अहमद है. जानकारी के मुताबिक नूर अहमद अफगानिस्तान के रहने वाले हैं. सोशल मीडिया नूर अहमद को दुनियाभर के मुसलमानों के लिए एक प्रेरणा के तौर पर देखा जा रहा है. देखा भी क्यों ना जाए, क्योंकि इन भाईसाहब ने हज पर जाने के लिए साइकिल का सहारा लिया है.


अफगानिस्तान और सऊदी अरब के बीच की दूरी


नूर को ईरान, ईराक के रास्ते सऊदी अरब जाना होगा. आपको बता दें अफगानिस्तान से सऊदी अरब का रास्ता साढ़े चार हज़ार किलोमीट से भी लंबा है. इतने लंबा रास्ता पार करना अपने आप एक एक बहुत बड़ूी चुनौती है. यह वजह है कि नूर अहमद को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है.



अफगानिस्तान सरकार ने कही मदद की बात


अहमद की मदद के लिए अफगानिस्तान सरकार सामने आई है और उन्हेंने नूर के जज्बे को देखते हुए एक हवाई टिकट देने की पेशकश की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नरू ने सरकार की इसप पेशकश को ठुकरा दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने यह सफर करने के लिए इरादा किया है और वह ऊपर को खुश करने के लिए ऐसा कर रहे हैं.