IMF Agreement: श्रीलंका बनने से बच गया पाकिस्तान; पैंतरेबाज़ी से आईएमएफ से ले ली इतनी बड़ी रकम
IMF agreement: पाकिस्तान को आईएमएफ फंड देने वाला है. आखिर ये कैसे मुमकिन हो पाया? आपको बता दें पाकिस्तान पहले ही आईएमएफ की लिमिट के अनुसार पूरा पैसा ले चुका था. जिसकी वजह से डेड लॉक है. लेकिन अब IMF पाक को दोबारा पैसा दे रहा है..पढ़ें पूरी खबर
IMF agreement: पाकिस्तान में आर्थिक तंगी से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. महंगाई के साथ-साथ जनता भी सरकार मुखालिफ होती जा रही है. लेकिन इस बीच पाकिस्तान को एक उम्मीद की किरण नजर आ रही है. दरअसल पाकिस्तान को उम्मीद है कि उसे आईएमएफ के जरिए फंड मिल सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हफ्ते तक आईएमएफ पाकिस्तान को फंड दे देगा. संघीय वाणिज्य मंत्री, सैयद नवीद क़मर ने बुधवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) इस सप्ताह तक पाकिस्तान के साथ एक्सटेंडेड फंड फेसिलिटी (EFF) पर अपने स्टाफ लेवल एग्रीमेंट का ऐलान कर सकता है.
पाकिस्तान का है डेड लॉक
आपको जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तान पहले आईएमएफ से कई बिलियन ले चुका है. जिसकी वजह से पाकिस्तान डेड लॉक का सामना कर रहा है. सैयद नवीद कमर का कहना है- "पाकिस्तान ने $6.5 बिलियन क्रेडिट लाइन को अनफ्रीज करने के लिए आवश्यक सभी उपाय किए हैं और अब किसी भी दिन सौदा हासिल करने की उम्मीद है." अगर पाक और आईएमएफ के बीच सब कुछ सही रहता है तो इक्सटेंडेड फंड फैसलिटी के तहत पाक को 1.2 बिलियन रुपये मिल सकते हैं.
सैयद नवीद क़मर का मानना है कि आईएमएफ के साथ सौदा होना कर्जदारों और इनवेस्टर्स में विश्वास भरेगा. उन्होंने कहा- “पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अब स्थिर हो रही है और हमने सभी सही कदम उठाए हैं; तो इस लिहाज से उनका पैसा सुरक्षित रहेगा.'
चाइना से भी ले रहा है पाकिस्तान पैसा
आपको जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तान के पास चाइना से भी पैसा आ रहा है. बुधवार को चाइना डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 700 मिलियन डॉलर देने की बात कही थी जो इस हफ्ते तक पाकिस्तान स्टेट बैंक को मिल जाएगा. वहीं दूसरी ओर आईएमएफ भी पैसा दे रहा है. ऐसे में पाकिस्तान के पास फॉरेन रिजर्व को भरने और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का एक सही टाइम है.
आईएमएफ को पाक ने ऐसे किया खुश
आपको जानकारी के लिए बता दें बीते हफ्ते पाकिस्तान और आईएमएफ की मीटिंग हुई थी जिसमें आईएमएफ ने पाक को जरूरी सामनों पर टैक्स बढ़ाने की सलाह दी थी. जिसके कुछ वक्त बाद ही पाकिस्तान सरकार ने कई चीजों पर टैक्स बढ़ाया था. सरकार के इस फैसले के बाद दाल, चावल, आटा और दूसरी चीजों के दाम कई गुना बढ़ गए थे.