महाराष्ट्र के एक शख्स ने बुक किया था दुबई के मिलियनेयर ड्रॉ का टिकट, जीता इतने करोड़ का इनाम
अभी पिछले हफ्ते ही एक भारतीय टैक्सी चालक ने नौ दीगर पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और श्रीलंकाई दोस्तों के साथ तीन अबू धाबी के बिग टिकट के लिए क्राउड फंडिंग की और दो करोड़ दिरहम का बड़ा पुरस्कार जीता था.
दुबईः कहते हैं किस्मत आप पर कभी भी मेहरबान हो सकती है और जब ऊपर वाला किसी को देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है. ऐसा ही एक हिन्दुस्तानी नागरिक के साथ हुआ. महाराष्ट्र के ठाणे से ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले एक भारतीय नागरिक ने दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर ड्रॉ में 10 लाख डॉलर का फर्स्ट प्राइज जीता है. बुध को टिकट संख्या 0207, जो कि 363वें मिलेनियम मिलियनेयर ड्रा में चुनी गई थी, 36 वर्षीय नाविक (सीमैन) गणेश शिंदे की थी. अभी पिछले हफ्ते ही एक भारतीय टैक्सी चालक ने नौ दीगर पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और श्रीलंकाई दोस्तों के साथ तीन अबू धाबी के बिग टिकट के लिए क्राउड फंडिंग की और दो करोड़ दिरहम का बड़ा पुरस्कार जीता था.
16 जून को ऑनलाइन टिकट खरीदा था
दुबई और अबू धाबी ड्रॉ के ज्यादातर विजेता या तो संयुक्त अरब अमीरात के निवासी हैं, या वे लोग हैं जो पर्यटकों के तौर पर अमीरात का दौरा कर रहे हैं या किसी दीगर मुल्क से होकर जा रहे हैं. इस मामले में हिन्दुस्तानी बहुत खुशकिस्मत रहे हैं. लेकिन शिंदे का मामला दुर्लभ है, क्योंकि उन्होंने अपने मुल्क से गुजश्ता 16 जून को अपना टिकट ऑनलाइन खरीदा था.
ब्राजील में एक समुद्री फर्म में नौकरी करते हैं शिंदे
शिंदे, जो ब्राजील में एक समुद्री फर्म में नौकरी हैं, ने कहा कि वह कई बार दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गुजर चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह हैरतअंगेज है. मैं अभी भी आश्चर्यचकित हूं. मुझे दुबई पसंद है और मुझे जल्द ही आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, मुझे एक नई कार, एक नया अपार्टमेंट चाहिए. मैं अपने बच्चे की तालीम के लिए पैसे बचाना चाहता हूं. इसलिए, फहरिश्त लंबी है. इनाम की रकम इन सभी मकसदों को पूरा करेगी.
दो लग्जरी गाड़ियों के ये बने विजेता
मिलेनियम मिलियनेयर ड्रॉ के साथ, दो लग्जरी गाड़ियों, एक रेंज रोवर स्पोर्ट एचएसई डायनेमिक 5.0 कार और एक बीएमडब्ल्यू आर नाइनटी स्क्रैम्बलर मोटरबाइक के लिए भी ड्रॉ आयोजित किया गया था. ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवासी, जस्टिन फ्रेंच ने लग्जरी कार रेंज रोवर जीती, जबकि अबू धाबी के एक सुपरमार्केट में काम करने वाले 30 वर्षीय नेपाली प्रवासी रोहित मोटे ने शानदार मोटरसाइकिल जीती है.
Zee Salaam Live Tv