वाशिंगटन: अमेरिका के दी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) अमेरिकी अवाम से अपील की है कि वे साल्मोनेला (salmonella) के बढ़ते खतरात के मद्देनज़र मुर्गियों से दूर रहें और उनको चूमने से बचें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने उस वक्त ये इंतिबाह जारी किया जब अमेरिका के 43 राज्यों में 163 लोगों को साल्मोनेला (salmonella)से मुतासिर होने की खबर मिली हैं और वहां साल्मोनेला (salmonella) को फिलहाल मुर्गियों से जुड़ कर देखा जा रहा है. 


दी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने इंतिबाह जारी करते हुए कहा, 'लोग मुर्गियों को चूमने से बचें और उनके आस-पास लेटने से भी परहेज़ करें. ऐसा नहीं करने से साल्मोनेला (salmonella) के असरात अपके मुंह में पहुंच कर संक्रमण फैला सकते हैं और इसके तनीजे में आपको बीमारी लाहिक हो सकती है. 


ये भी पढ़ें: आप भी हो जाएं होश्यिार, इस कंपनी के ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर के 18 करोड़ डाटा हुए हैक


सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है कि मुर्गी, अगरचि साफ दिखे और सुथरा हो, लेकिन फिर भी साल्मोनेला (salmonella) का असर उनमें हो सकता है और उसके बाद फिर आप साल्मोनेला (salmonella) के शिकार हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें: क्या बीच से दवा तोड़कर खाने से आधा पावर हो जाता है खत्म, जनिए हकीकत


गौरतलब है कि साल्मोनेला (salmonella) एक तरह का बैक्टीरियल इंफेक्शन है जिसकी वजह से बुख़ार, दस्त, पेटदर्द और उल्टी हो सकती है. इस इंफेक्शन से ज्यादा तर लोग बिना इलाज के ठीक हो जाते हैं लेकिन ज्यादा संगीन मामलों में लोग अपनी ज़िंदगी से भी हाथ धो बैठते हैं.


Zee Salam Live TV: