Online Bullying: अपनी जिंदगी के तमाम जरूरी खर्चे पूरे करने के लिए लोग तरह-तरह के काम करते हैं. मेहनत करते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कम मेहनत करके उन लोगों से ज्यादा पैसे कमा लेते हैं जो 8 घंटे की शिफ्ट करके कमाते हैं. हम बात कर रहे हैं मॉडल जेनिफर लव (Jennifer Love) की जो एक अनोखा काम करके अच्छे पैसे कमा रही हैं. 


2 घंटे में कमाती हैं 7.50 लाख


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रिटेन से ताल्लुक रखने वाली जेनिफर लव (Jennifer Love) सोशल मीडिया पर अपनी स्टोरी शेयर की है और बताया है कि वह 2 घंटे काम करके 7.50 लाख रुपये कमा लेती हैं. उनके मुताबिक उनका ये काम काफी अजीब है. इस काम के तहत वह मर्दों की बेइज्जती करती हैं. वह 2 घंटे तक पुरुषों को कोसती हैं. 


लोग शौक से कराते हैं बेइज्जती


'वेल्स आनलाइन' में छपी खबर के मुताबिक जेनिफर हाल ही में वेट्रेस का काम कर रही थीं. लेकिन वह इससे बहुत ज्यादा खुश नहीं थीं. यहां उन्हें जूनियर्स के ताने और सीनियर की डांट सुननी पड़ती थी. लेकिन अब वह अपने काम की वजह से काफी मशहूर हो गई हैं. कई लोग जेनिफर की सेवाएं ले रहे हैं. लोगों को भी जेनेफर से अपनी बेइज्जती कराने में काफी मजा आता है. इसीलिए उनकी कमाई बढ़ती जा रही है.


यह भी पढ़ें: भारतीय कंपनी की खांसी की दवाई को लेकर WHO का अलर्ट, 66 बच्चों की हुई मौत


क्या है 'Pay Pig'?


रिपोर्ट के मुताबिक जेनिफर पहले 5 मिनट के वीडियो बनाती थीं जिसमें वह लोगों की बुरी तरह से बेइज्जती करती थीं. इसके लिए लोग उन्हें पैसे देने लगे. 'PayPig' जेनिफर के लिए कमाई का बेहतरीन जरिया बन गया. दरअसल 'Pay Pig' सेशन उसे कहा जाता है जिसमें लोग पैसे देकर अपना मजाक उड़वाते हैं. यूरोप में ये चलन काफी तेज हो गया है. अपना कार्टून बनवाना भी एक तरह से अपना मजाक उड़ाना ही है. ये भी लोगों को खूब पसंद आता है. 


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.