माले: मालदीव के वज़ीरे ख़ारजा अब्दुल्ला शाहिद यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली के नए सदर चुने गए हैं. उन्हें भारी अकसरियत से यूनाइटेड नेशन की 76वीं जनरल असेंबली का सदर चुना गया. इस मौके पर उनकी हिमायत में 143 वोट पड़े जबकि मुखालिफत में 48 वोट. यह पहली बार हुआ है कि यूनाइटेड नेशन के सदर का ओहदा मालदीव के खाते में गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के वज़ीरे खारजा एस. जयशंकर ने शाहिद को मुबारकबाद पेश की.



गौरतलब है कि मालदीव ने दिसंबर, 2018 में शाहिद की उम्मीदवारी का ऐलान किया था और उस वक़्त वह इस पद की दौड़ में अकेले थे. शाहिद को इस ओहदे पर जीत उनके लंबे सियासती तजरुबा और खास तौर पर आमली मंचों में मजबूत साख की वजह से मिली. भारत ने नवंबर, 2020 में ही शाहिद को हिमायत देने का ऐलान कर दिया था. 


ये भी पढ़ें: 28 पत्नियों के जिंदा रहते बुजुर्ग ने रचाई 37वीं शादी, 135 बच्चे और 126 पोते-पोतियां बने बराती, देखें VIDEO


जनवरी, 2021 के दरमियान में यानी चुनाव से लगभग छह महीने पहले अफ़ग़ानिस्तान के वज़ीरे खारजा ज़लमई रसूल ने भी इस ओहदे के लिए उम्मीदवारी ठोक दी.  मालदीव और अफ़ग़ानिस्तान, दोनों के ही भारत के साथ बेहतर रिश्ते हैं. लेकिन चूंकि भारत पहले ही मालदीव की हिमायत का ऐलान कर चुका था, इसलिए भारत का वोट मालदीव के ही हिमायत में गया. यूनाइटेड नेशन में 193 रुक्न ममालिक हैं.


Zee Salaam Live TV: