नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि त्राल के एक गांव में जाने की कोशिश करने की वजह से उन्हें एक बार फिर उनके घर में 'बंद' कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि आने वाले गणमान्य व्यक्तियों को 'कश्मीर की असली तस्वीर' दिखाई जानी चाहिए.



महबूबा मुफ्ती को आज दक्षिणी कश्मीर त्राल इलाके में जाना था जहां पर आर्मी के ज़रिए एक घर की तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया था. लेकिन इस बीच जब महबूबा मुफ्ती घर से बाहर आने की कोशिश कर रही थी तो पुलिस ने उन्हें बाहर आने की इजाजत नहीं दी और उन्हें गेट से वापस कर दिया. महबूबा मुफ्ती ने खुद भी अपनी नजर बंदी को लेकर ट्वीट कर दिया कि उन्हें  अपने घर में नजरबंद कर दिया गया है.


ZEE SALAAM LIVE TV