हामिद अंसारी के न्योते पर भारत आया PAK पत्रकार, वापस जाकर ISI को दीं सूचनाएं
Pakistan Journalist Nusrat Mirza Interview: पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार नुसरत मिर्जा (Nusrat Mirza) ने एक इंटरव्यू में कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं जिसकी अब भारत में कफी चर्चा हो रही है और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी फिर विवादों में घिर गए हैं.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार नुसरत मिर्जा ने ये दावा कर सनसनी फैला दी है कि उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल में कई बार भारत आकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम किया. नुसरत मिर्जा ने ये बात यूट्यूबर शकील चौधरी को दिए इंटरव्यू में कही. उन्होंने कहा कि वह 2005 से 2011 के बीच कई बार भारत आए और सूचनाएं इकट्ठी कर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई तक पहुंचाईं.
हामिद अंसारी ने दिया था न्योता
नुसरत मिर्जा ने इंटरव्यू के दौरान साल 2011 के दौरे का जिक्र किया. नुसरत मिर्जा के मुताबिक, वह इस दौरे पर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के न्योते पर भारत आए थे. इस दौरान उन्होंने मिल्ली गजट के प्रकाशक जफरुल इस्लाम खान से भी मुलाकात की थी. उन्होने दावा किया कि भारत भ्रमण के दौरान उन्होंने बहुत सारी जानकारियां इकट्ठी कीं और बाद में आईएसआई को दे दीं.
इंटरव्यू देखिए:
नुसरत मिर्जा को मिलती थीं खास सुविधाएं
नुसरत मिर्जा ने इस बात का भी खुलासा किया कि भारत दौरों के लिए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से उन्हें बहुत सारी सुविधाएं दी जाती थीं. आम तौर पर अगर किसी पाकिस्तानी को भारत दौरे का मौका मिलता है उसे सिर्फ तीन शहरों में ही जाने का वीजा मिलता है, लेकिन नुसरत मिर्जा ने दावा किया कि जब वह वीजा अप्लाई करते थे तो उन्हें दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, पटना और कोलकाता समेत सात शहरोंमें जाने की छूट मिलती थी. उन्होंने कहा कि उस समय पाकिस्तान के विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी हुआ करते थे.
ये भी पढ़ें: नए संसद भवन पर अशोक स्तंभ बनाने से विपक्ष नाराज; ओवैसी ने उठाए सवाल
नुसरत ने PAK विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी को पहुंचाई जानकारी
नुसरत मिर्जा ने कहा कि उन्हों खुर्शीद कसूरी ने हुक्म दिया था कि उन्हें जो भी जानकारी मिले वह उसे सेना प्रमुख जनरल कियानी को दे दें, लेकिन मैंने ये बात नहीं मानी, बक्कि सारी जानकारी खुर्शीद को दे दी, फिर वह कियानी तक पहुंची. मिर्जा ने दावा किया कि बाद में उन्हें फोन आते रहे और कहा गया कि इसी तरह की और जानकारियां दें. उनकी रिसर्च टीम भी है. वह भारत की कई कमजोरी को जानते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इंटरव्यू के दौरान नुसरत मिर्जा ने पाकिस्तानी कियादत पर खासी नाराजगी भी जताई और हुकूमत आम तौर पर एक्सपर्ट्स के काम को नजरअंदाज कर देती है. जब कोई नया चीफ आता है तो वह पूराने चीफ के काम मिटा देता है.
हामिद अंसारी निशाने पर
अब इस मामले में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का नाम आने पर काफी चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया पर उन्हें काफी निशाना बनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर नुसरत मिर्जा का ये इंटरव्यू काफी तेजी वायरल हो रहा है. इंटरव्यू के दौरान नुसरत मिर्जा ने कश्मीर समेत कई और मुद्दों पर बात की.
ये वीडियो भी देखिए: Video: देवरिया डीएम ने पेश की ईद पर इंसानियत की मिसाल