समलैंगिक होने के शक में मालिक ने छोड़ दिया कुत्ता, दूसरे कपल ने इसलिए अपनाया
अमेरिकन सोसाइटी फॉर द प्रेवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल के मुताबिक कुत्ते किसी के साथ रिलेशन में हों या न हों, संबन्ध बनाने की कोशिश करना (Humping) और हस्तमैथुन (Masurbation) करना उनका आम स्वभाव है.
अमेरिका: हाल ही में एक मालिक ने अपने चार साल के कुत्ते का साथ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उसने सोचा कि वह समलैंगिक (GaY) है. मामला अमेरिका के साउथ कैरोलिना का है.
एनिमल शेलटर के एक अधिकारी ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि कुत्ते के मालिक ने फेजको नाम के एक कुत्ते को इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उसने एक दूसरे नर कुत्ते (Male Dog) के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश (Humped) की.
USA टुडे की खबर के मुताबिक बुधवार को एक समलैंगिक जोड़े ने फेजको को गोद लिया और उसे ऑसकर नाम दिया. कपल ने कुत्ते को तब गोद लिया जब जाने माने समलैंगिक लेखक ऑसकर वाइल्ड ने कुत्ते के बारे में लिखा.
यह भी पढ़ें: तहज़ीब की ABCD सिखाने वाली उर्दू के साथ दोगला रवैया क्यों अपना रही सरकार
समलैंगिक कपल के कुत्ते को गोद लेने के बाद जानवरों के गे राइट का मुद्दा उठने लगा है. ऑसकर वाइल्ड की जानिब से समलैंगिक कुत्ते के बारे में लिखे जाने के बाद जानवरों के समलैंगिक राइट (Animal GaY Right) के बारे में बहस तेज हो गई है.
अमेरिकन सोसाइटी फॉर द प्रेवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल के मुताबिक कुत्ते किसी के साथ रिलेशन में हों या न हों, संबन्ध बनाने की कोशिश करना (Humping) और हस्तमैथुन (Masurbation) करना उनका आम स्वभाव है.
Live Video: