Pakistan Tax Hike Latest Updates: पाकिस्तान इस वक्त खतरनाक आर्थिक मंदी से गुजर रहा है. फॉरेन टैक्स रिजर्व नीचे गिर चुका है. द एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, पाकिस्तान फिर से आर्थिक मंदी से उबर सकता है. देश बड़ी मात्रा में टैक्स लगाने वाला है. जिसकी कुल कीमत 170 बिलियन रुपीज बैठ रही है. आपको जानकारी के लिए बता दें सरकार ने ये फैसला मोनेटरी फंड के पैसे देने में देरी के बीच लिया है. पाक को इंटरनेशनल मोनेटरी फंड यानी आएमएफ की ओर से 1.1 बिलियन डॉलर का लोन मिलने वाला था. लेकिन इस मामले में अभी विचार किया जा रहा है.


आईएमएफ ने की टैक्स लगाने की सिफारिश


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में पाक के साथ हुई मीटिंग में आईएमएफ ने कहा था कि देश को नए टैक्स लागू करने चाहिए. एक अनुभवी अर्थशास्त्री एहतिशाम-उल-हक ने कहा, "अधिक कर लगाने का मतलब है कि पाकिस्तान में अधिकांश लोगों के लिए मुश्किल वक्त आने वाला है. ये टैक्स उन लोगों के लिए समस्या बन जाएगा जो पहले से ही गरीबी की हालत में जी रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है. पाकिस्तान में पिछले 48 सालों में ये सबसे बड़ा आर्थिक संकट है. देश के पास इंपोर्ट करने के लिए पैसा ना के बारबर रह गया है.


दूध और आटे की कीमतें छू रहीं आसमान


दूध और आटा खाने की बेसिक चीजों में शामिल होता है. पाक में दूध और आटे को लेकर लगातार संकट बना हुआ है. आटाम 120 रुपये किलोग्राम बिक रहा है वहीं दूध 110-रुपये लीटर बेचा जा रहा है. वहीं दालें भी 200 के आंकड़े को छूती दिख रही हैं.


सामान दाम प्रति किलो/लीटर
आटा 120
चावल 240
मूंग 155-172
चीनी 90
चिकन 780
दूध 110-160
खाने का तेल 480-490
नींबू 100
सेब 110-320
देशी घी 1800-2500
मटन 1100
दही 115
ग्रीन टी 1100
टमाटर 40-60
पेट्रोल 298

पाकिस्तान 2022 में गर्मी के महीने में बाढ़ की चपेट में आ गया था. जिसमें 1739 लोगों की मौत हुई ती वहीं 2 मिलियन से ज्यादा लोगों का घर छिन गया था. पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा है कि उनके विशेषज्ञ सौदे की शर्तों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त कर लगाने और बिजली, गैस आदि पर सब्सिडी कम करने की तैयारी कर रहे थे.