नई दिल्ली: पाकिस्तान लाख दुनिया से छिपा ले कि वो तालिबान का संरक्षक नहीं है लेकिन हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है. दरअसल पाकिस्तान की इमरान खार सरकार में मंत्री शेख रशीद अहदम (Sheikh Rashid Ahmad) ने कैमरे के सामने कुबूल किया है कि हां इस्लामाबाद ने अपने देश में तालिबानियों को पनाह दी है और शिक्षा प्रदान की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएनएन-न्यूज18 की एक खबर के मुताबिक एक टीवी प्रोग्राम में बोलते हुए शेख रशीद (Sheikh Rashid) ने कहा, 'हम तालिबान नेताओं के संरक्षक हैं. हमने लंबे वक्त तक उनकी देखभाल की है. उन्हें पाकिस्तान में पनाह, शिक्षा और घर मिला. हमने उनके लिए सब कुछ किया है.' 



बता दें कि पाकिस्तान पर आरोप लगते रहे हैं कि उसने तालिबान को पनाह दी है और हथियार मुहैया कराए हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तान पर आरोप है कि उसने दोबारा इस तरह उभरने में अफगानिस्तान की काफी मदद की है और तालिबान-पाकिस्तान के बीच आईएसआई (ISIS) ने एडजस्टमेंट बैठाई है. हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तालिबान को हिमायत देने के आरोपों से इनकार करते रहे हैं.


ZEE SALAAM LIVE TV