नई दिल्ली: पाकिस्तान बार बार कह रहा है कि उसका तालिबान से कोई लेना देना नहीं है और तालिबान के साथ नहीं है. हालांकि सच्चाई कुछ और नजर आती दिख रही है. क्योंकि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के चीफ फैज हमीद (Faiz Hameed) तालिबान नेतृत्व के साथ नमाज अदा करते हुए एक विजुअल में दिखाई दे रहे हैं, जो साफ तौर पर तालिबान के साथ पाकिस्तान की मिलीभगत को स्पष्ट रूप से दर्शाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित तस्वीरों में हमीद को एक तालिबान इमाम के नेतृत्व में नमाज अदा करते हुए दिखाया गया है. मीडिया रिपोटों में कहा गया है कि वायरल तस्वीरों में तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर और शेख अब्दुल हकीम भी शामिल हैं.



यह तस्वीरें ऐसे वक्त में सामने आईं जब यह कहा जा रहा है कि पाकिस्तान तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान का पहला अतिथि देश होगा. कथित तौर पर, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी तालिबान, हजारा और ताजिक नेताओं के बीच बातचीत की सुविधा प्रदान करने के लिए रविवार को काबुल का दौरा करेंगे.


ZEE SALAAM LIVE TV